scorecardresearch
 

Naagin 6: 'महामारी के बाद बदल चुकी है नागिन', रिलीज हुआ शो का टीजर

सीर‍ियल के टीजर में नाग‍िन और दुन‍िया के बदले रूप का ह‍िंट दिया गया है. टीजर में वॉयस ओवर सुना जा सकता है- 'वर्ष 2019, अब तक दुन‍िया पर सब सामान्य चल रहा है, पर वर्ष 2020...एक महामारी पूरी दुन‍िया को जकड़ लेगी...बदल रही है दुन‍िया, बदल चुकी है नाग‍िन.'

Advertisement
X
नाग‍िन 6
नाग‍िन 6
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाग‍िन 6 का टीजर आउट
  • महामारी के बाद बदल गया है नाग‍िन का रूप

टेलीव‍िजन के पॉपुलर शो नाग‍िन को अपने हर सीजन में दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. पहले सीजन से लेकर पांचवे सीजन तक, नाग‍िन ने अपनी कहानी से दर्शकों को आकर्ष‍ित किया है. इसी का नतीजा है कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर, अब नाग‍िन के छठें सीजन को लाने की तैयारी में हैं. नाग‍िन 6 का टीजर रिलीज किया गया है जिसमें दुन‍िया के मौजूदा हालात की भी झलक देखी जा सकती है. 

सीर‍ियल के टीजर में नाग‍िन और दुन‍िया के बदले रूप का ह‍िंट दिया गया है. टीजर में वॉयस ओवर सुना जा सकता है- 'वर्ष 2019, अब तक दुन‍िया पर सब सामान्य चल रहा है, पर वर्ष 2020...एक महामारी पूरी दुन‍िया को जकड़ लेगी...बदल रही है दुन‍िया, बदल चुकी है नाग‍िन.' इस टीजर ने नाग‍िन 6 की रोमांच को और बढ़ा दिया है. नाग‍िन 6 की कहानी इसके पिछले सीजन्स से ब‍िल्कुल अलग होने वाली है. 

Shah Rukh की इस को-स्टार ने बिकिनी में बिखेरा जलवा, शायराना हुए यूजर्स 

30 जनवरी से शुरू होगा शो 

कुछ समय पहले एकता कपूर ने अपने इस ह‍िट सीरीज के कास्ट को लेकर हिंट दिया था. फैंस ने भी अंदाजा लगाया कि खतरों के ख‍िलाड़ी 11 की स्टार महक चहल नाग‍िन 6 की लीड एक्ट्रेस होंगी. हालांकि अब तक इसके फाइनल कास्ट की कोई ऑफ‍िश‍ियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. रिपोर्ट्स के मुताब‍िक नाग‍िन 6, 30 जनवरी से ऑन एयर होगी. 

Advertisement

Corona in Bollywod: एक्टर John Abraham और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, क्वारनटीन हुआ कपल

मौनी रॉय थीं शो की पहली लीड एक्ट्रेस 

नाग‍िन सीर‍ियल 2015 में शुरू हुआ था. इसमें मौनी रॉय, अर्जुन ब‍िजलानी और बदा खान लीड रोल में थे. मौनी को इस शो ने खूब शोहरत दिलाई. इसके बाद दूसरे सीजन में मौनी और करणवीर बोहरा की केमिस्ट्री नजर आई. चौथे सीजन में सुरभ‍ि ज्योति, पर्ल वी पुरी, अनीता हसनंदानी और रजत टोकस ने सीजन को आगे बढ़ाया. 2020 में शो को नया नाम 'नाग‍िन: भाग्य का जहरीला खेल' और नई कास्ट‍िंग दी गई. निया शर्मा, विजयेंद्र कुमेर‍िया शो में नजर आए. नाग‍िन के पांचवे सीजन में सुरभ‍ि चंदना, शरद मल्होत्रा और मोह‍ित सहगल लीड रोल में थे.  

 

Advertisement
Advertisement