scorecardresearch
 

जब पिता महमूद को ही नहीं पहचान पाए थे लकी अली, दिलचस्प है किस्सा

4 साल की उम्र में जब लकी अली बोर्डिंग स्कूल से घर आए तो उन्हें एयरपोर्ट पर वेलकम करने पूरा परिवार आया. उस दौरान लकी अली ये नहीं पहचान पाए कि महमूद उनके पापा हैं. हालांकि वे महमूद को एक कॉमेडियन के तौर पर जानते थे.

Advertisement
X
लकी अली
लकी अली

लकी अली संगीत और सिनेमा जगत का बहुत बड़ा नाम हैं. उनकी अपनी फैन फॉलोइंग है और उनका नाम इंडस्ट्री में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. लकी अली मशहूर कॉमेडियन-एक्टर महमूद के बेटे हैं. महमूद के 8 बच्चों में लकी दूसरे नंबर पर हैं. वे साल 1962 से ही कला जगत में सक्रिय हैं. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर भी उन्होंने काम किया है. वे एक म्यूजीशियन, सिंगर, एक्टर, सॉन्ग राइटर और रिकॉर्ड प्रोड्यूसर हैं. कला जगत की इस महान शख्सियत के 62वें जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.  

दरअसल लकी अली ने बचपन से ही बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की. जब लकी छोटे थे उस जमाने में महमूद बहुत बिजी एक्टर थे और अपने घरवालों को समय नहीं दे पाते थे. 4 साल की उम्र में जब लकी अली बोर्डिंग स्कूल से घर आए तो उन्हें एयरपोर्ट पर वेलकम करने पूरा परिवार आया. उस दौरान लकी अली ये नहीं पहचान पाए कि महमूद उनके पापा हैं. हालांकि वे महमूद को एक कॉमेडियन के तौर पर जानते थे. पिता-पुत्र के बीच के रिश्ते के बारे में तरह-तरह की बातें की जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि दोनों का रिश्ता उतार-चढ़ाव से भरा रहा था. मगर इसमें कितनी सच्चाई है किसी को नहीं पता. मगर ये बात तो खुद लकी अली ने कबूली थी कि वे अधिकतर समय तक तो अपने पापा से दूर रहे थे. क्योंकि उस जमाने में उनके पिता बहुत बड़े एक्टर हुआ करते थे और काफी बिजी भी रहते थे. 

Advertisement

लकी अली ने 3 शादियां की. पहली शादी उन्होंने न्यूजीलैंड की निवासी Meaghan Jane McCleary से की थी.  लकी अली के गाने ओ सनम में McCleary ने एक्टिंग भी की थी. इस शादी से लकी अली के दो बच्चे हैं. इसके बाद लकी अली ने दूसरी शादी पर्शियन लड़की इनाया से की. इस शादी से भी लकी अली की दो संताने हैं. इसके बाद लकी अली ने तीसरी शादी ब्रिटिश मॉडल Kate Elizabeth Hallam से की. इस शादी से उन्हें एक बच्चा है. साल 2017 तो लकी अली ने केट से तलाक ले लिया. 

भारत एक खोज में की एक्टिंग

वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉलीवुड में जब लकी अली ने एक पल का जीना गया तो भूचाल आ गया. लोग उनकी सिंगिंग की यूनिक स्टाइल के दीवाने हो गए. इसके बाद सुर फिल्म में उनके गाने आ भी जा को खूब पसंद किया गया. उन्होंने इसके बाद बचना ए हसीनों, अंजाना अंजानी और तमाशा जैसी फिल्मों में गाना गाया. एक्टिंग करियर की बात करें तो उन्होंने हमारे तुम्हारे, त्रिकाल और कांटे जैसी फिल्मों में एक्टिंग की. उन्हें जितना प्यार सिंगिंग के लिए मिला उतना ही प्यार एक्टिंग के लिए भी मिला. वे पॉपुलर टीवी सीरियल भारत एक खोज में भी नजर आए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement