scorecardresearch
 

KBC 13: अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया कंटेस्टेंट का हौसला, देगा 25 लाख के सवाल का जवाब

शो में कई सारे ऐसे कंटेस्टेंट्स भी आते हैं जिनकी स्टोरी सुन सभी भावुक हो जाते हैं. साथ ही उनकी प्रतिभा के बारे में जान सभी चकित भी रह जाते हैं. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट अब शो के अपकमिंग एपिसोड में शिरकत करेंगे. इसका एक प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केबीसी का आया नया प्रोमो
  • 25 लाख के सवाल का जवाब देगा कंटेस्टेंट
  • अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया हौसला

कौन बनेगा करोड़पति का 13वां सीजन चल रहा है. शो में कई सारे कंटेस्टेंट्स इस मौके पर शामिल होते हैं और वे अपने ज्ञान का जौहर दिखाते हैं. अमिताभ बच्चन के साथ कंटेस्टेंट्स हंसी-मजाक करते हैं और फैंस भी इससे खूब एंटरटेन होते हैं. मगर शो में कई सारे ऐसे कंटेस्टेंट्स भी आते हैं जिनकी स्टोरी सुन सभी भावुक हो जाते हैं. साथ ही उनकी प्रतिभा के बारे में जान सभी चकित भी रह जाते हैं. ऐसे ही एक कंटेस्टेंट अब शो के अपकमिंग एपिसोड में शिरकत करेंगे. इसका एक प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया है.

कंटेस्टेंट को बिग बी ने दिया हौसला

शो में पंकज कुमार सिंह ने शिरकत की जो कि काफी समय से अस्वस्थ हैं. शो में उनके बारे में ज्यादा डिटेल्स तो नहीं शेयर की गई हैं मगर आधे मिनट के वीडियो में देखा जा सकता है कि वे स्टिक का सहारा लेकर चलते नजर आ रहे हैं. वे अपने जीवन के संघर्ष के बारे में भी बता रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि वे आज जहां कहीं भी हैं सिर्फ अपने माता-पिता की वजह से हैं. अमिताभ बच्चन भी उनका हौसला बढ़ाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि पंकज बहुत ही शानदार खेल रहे हैं और वे 20 लाख रुपये के सवाल का जवाब दे रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि वे इस सवाल का सही जवाब दे पाते हैं या नहीं.

Advertisement

 

25 लाख के सवाल का देगा जवाब

सोनी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शो का ये छोटा सा प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. इसी के साथ कैप्शन में लिखा कि- अपने नेवर गिवअप स्पिरिट और पॉजिटिव एटिट्यूड के साथ #KBC13 के मंच पर आ रहे हैं पंकज कुमार सिंह. देखिए उनकी जर्नी को #KaunBanegaCrorepati में, सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सिर्फ टीवी पर. #SawaalJoBhiHoJawaabAapHiHo @amitabhbachchan

'बचपन से ही तेज दौड़ती है...' इस एक्ट्रेस की थ्रोबैक फोटो को आपने पहचाना?

पिछले एपिसोड में नीरज चोपड़ा ने की थी शिरकत

बता दें कि बीते शुक्रवार शो में टोक्यो ओलंपिक 2021 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने शिरकत की. उनके साथ इंडियन नेशनल हॉकी टीम के गोलकीपर पी आर श्रीजेश भी थे. इस दौरान दोनों ने अमिताभ बच्चन संग अपने जीवन के अनुभवों के बारे में बातें कीं. साथ ही दोनों ने केबीसी गेम में भी हिस्सा लिया.

Advertisement
Advertisement