तापसी पन्नू अक्सर अपनी जिंदगी के हर किस्से से जुड़ी यादों को साझा करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने स्कूल के दिनों की एक तस्वीर साझा की है. स्पोर्ट्स डे की इस थ्रोबैक फोटो में तापसी पहले पायदान पर अपना सर्टिफिकेट लिए नजर आ रही हैं. उनकी यह तस्वीर एक्ट्रेस के मौजूदा स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट्स से कई मायनों में जुड़ी हुई है.
तापसी ने इस फोटो को शेयर कर लिखा- 'बहुत तेज दौड़ती है...बचपन से'. गौरतलब है कि तापसी की अपकमिंग प्रोजेक्ट रश्मि रॉकेट एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. इसके लिए तापसी ने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने कई दफा रेस ट्रैक पर दौड़ लगाते, जिम में हैवी वर्कआउट करते अपनी फोटोज शेयर की हैं. अब उनकी बचपन की तस्वीर देखकर कहा जा सकता है कि एक्ट्रेस स्कूल के दिनों से स्पोर्ट्स में अव्वल थीं.
कथित बॉयफ्रेंड ने ऐसे किया रिएक्ट
तापसी की यह थ्रोबैक फोटो काफी पसंद की जा रही है. उनके कथित बॉयफ्रेंड मथियास बो ने भी तापसी की फोटो पर रिएक्ट किया है. उन्होंने लाफिंग इमोजी के साथ तापसी के जूतों के लेसेस बांधने के स्टाइल को प्वाइंट आउट किया है. दूसरे यूजर्स ने भी तापसी के शूज लेसेज को नोटिस किया है.
नरगिस फाखरी ने रखा 21 दिन का व्रत, बिना कुछ खाए ऐसे रहेंगी एक्ट्रेस
यूजर्स का रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा- शू लेसेस से समझ आ रहा है, ग्रिपिंग (किसी को जोर से पकड़ना) से कोई मजाक नहीं. एक अन्य ने लिखा- मैम शू लेसेज बहुत मस्त हैं. इसी तरह कुछ और यूजर्स ने एक्ट्रेस के जूतों के फीते पर कमेंट किया है.
नरगिस फाखरी ने रखा 21 दिन का व्रत, बिना कुछ खाए ऐसे रहेंगी एक्ट्रेस
तापसी के पास है ये फिल्में
मालूम हो तापसी पन्नू की साउथ मूवी Annabelle Sethupathi हाल ही में रिलीज हुई है. इस हॉरर ड्रामा को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. उनकी आने वाली फिल्मों में रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा, जन गण मन, दोबारा, एलियन, शाबाश मिट्ठू, मिसन इंपॉसिबल और ब्लर है. उन्होंने कुछ समय पहले ही ब्लर की शूटिंग पूरी की है.