scorecardresearch
 

कान्स फेस्टिवल में प्रीमियर होती करण जौहर की 'कभी खुशी कभी गम', मगर इस कारण से किया इनकार

फिल्ममेकर करण जौहर ने बताया कि उनकी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' 2002 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होती. मगर उन्होंने इस ऑफर को ठुकराया. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उनके पिता यश जौहर ने उनकी फिल्म को उस समय करीब 5000 डॉलर में बेचा था.

Advertisement
X
करण जौहर, यश जौहर, फिल्म कभी खुशी कभी गम
करण जौहर, यश जौहर, फिल्म कभी खुशी कभी गम

करण जौहर बॉलीवुड के सबसे दिग्गज फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उनकी डायरेक्ट की हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करती हैं. साल 2001 में आई उनकी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' दर्शकों को काफी पसंद आई थी. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म थी जिसका हर एक सीन और गाने आज भी लोगों को पसंद आते हैं. हाल ही में करण जौहर ने इसी फिल्म से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी सुनाया है. 

कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होती करण की फिल्म

करण जौहर ने 'गलाटा प्लस' के साथ खास बातचीत में बताया कि साल 2001 में उनकी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' कान्स फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर हो सकती थी अगर वो अपनी फिल्म को तय डेट पर रिलीज ना करते. कान्स के ऑर्गनाइजर्स ने फिल्ममेकर से बात की थी, मगर उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था. करण ने बताया, 'कान्स फिल्म फेस्टिवल के ऑर्गनाइजर्स मेरे पास अक्टूबर-नवंबर 2001 में आए थे.'

'कभी खुशी कभी गम दिसंबर में रिलीज होने के लिए तैयार थी. वो चाहते थे कि मेरी फिल्म का एक बहुत ग्रैंड प्रीमियर हो. लेकिन अगर मैं अपनी फिल्म को कान्स फेस्टिवल में लेकर जाता. तो मुझे उसकी रिलीज सात महीने के लिए टालनी पड़ती, जो मैं नहीं कर सकता था. वो बॉलीवुड की एक बड़ी और शानदार फिल्म को उस दौरान प्रीमियर करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने बाद में शाहरुख-ऐश्वर्या की देवदास को चुना.'

Advertisement

करण के पिता ने 5000 डॉलर में बेची थी अपनी फिल्म

करण ने आगे बताया कि भले ही उनकी फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में नहीं प्रीमियर हुई, मगर तब भी वो उस फेस्टिवल में अपने पिता फिल्ममेकर यश जौहर के साथ अटेंड करने पहुंच गए थे. वहां उन्होंने 'कभी खुशी कभी गम' का एक स्टोर भी लगाया था. जहां यश जौहर ने अपनी फिल्म एक भले आदमी को उस टाइम 5000 डॉलर में बेच दी थी. करण ने बताया, 'साल 2002 के कान्स फिल्म फेस्टिवल में मेरे पिता ने कभी खुशी कभी गम का एक स्टोर खोला जहां वो अकेले खड़े रहे थे.'

'हम वहां 10 दिनों तक थे और मैं वहां उनके साथ था. लेकिन उन्होंने मुझे कहा कि बेटा तुम अंदर जाओ, फिल्में देखकर आओ. मैं यहां स्टोर संभाल लूंगा. फेस्टिवल खत्म होने तक मैंने वहां कई सारी फिल्में देखी जिसमें से एक देवदास भी थी. मैं कान्स में मौजूद अपने चारों तरफ ग्लैमर देखकर चौंक गया था. सबसे रोचक बात ये थी कि मेरे पिता ने हमारी फिल्म को एक स्टीफन नाम के भले आदमी को उस टाइम 5000 डॉलर में बेचा था.' 

10 दिन में एक ही सेल कर पाए थे करण जौहर के पिता

करण ने आगे बताया कि जब उन्होंने अपने पिता से 'कभी खुशी कभी गम' 5000 डॉलर में बेचने का कारण पूछा, तब उन्हें एहसास नहीं था कि उनकी फिल्म आगे चलकर यूरोप में इतनी बड़ी बन जाएगी. डायरेक्टर ने कहा, 'मैंने अपने पिता से पूछा कि पापा आपने 5000 डॉलर में क्यों हमारी फिल्म बेची? तो उन्होंने कहा कि बेटा क्या पता कुछ हो जाए. लेकिन वो 10 दिन में हमारी एकलौती बिक्री थी.'

Advertisement

करण की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' 14 दिसंबर, 2001 को रिलीज हुई थी. ये उस समय की 'सबसे महंगी फिल्म' में से एक थी. जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर काफी बड़ा बिजनेस करने में कामयाब हुई थी. 'कभी खुशी कभी गम' ने आज से करीब 23 साल पहले करीब 136 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन किया था. इसके गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement