scorecardresearch
 

कीमो अंदर से जला देता है... ये दर्द सहकर कैसे खुश रहते थे इरफान? बेटे ने बताया

बाबिल खान ने एक बार फिर अपने पिता इरफान खान के सिंपल व्यक्तित्व को याद किया है. उन्होंने इरफान की एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर उनका अलग रूप फैन को दिखाया है. तस्वीर में इरफान अपने कमरे की टेबल ठीक करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
इरफान, बाबिल खान 
इरफान, बाबिल खान 

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफान खान को दुनिया से गए आज एक साल हो गया है. 29 अप्रैल 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे इरफान ने कोलन इन्फेक्शन के चलते दम तोड़ दिया था. इरफान को इस दुनिया से अलविदा कहे भले ही एक बरस बीत गया, लेकिन आज भी उनके चाहने वाले उन्हें याद करते हैं. पिता की पहली पुण्यतिथि पर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है. 

पिता के नाम बाबिल का पोस्ट

बाबिल खान ने एक बार फिर अपने पिता इरफान खान के सिंपल व्यक्तित्व को याद किया है. उन्होंने इरफान की एक अनदेखी तस्वीर शेयर कर उनका अलग रूप फैन को दिखाया है. तस्वीर में इरफान अपने कमरे की टेबल ठीक करते नजर आ रहे हैं.

बाबिल ने कैप्शन में लिखा, ''कीमो आपको अंदर से जला देती है. तो सिंपल चीजों, जैसे अपनी टेबल खुद बनाना, डायरी में लिखना, इनमें आप खुशियां ढूंढ लेते हैं. इसमें एक एक विरासत है जो पहले से ही मेरे बाबा में निहित थी. एक पूर्ण विराम. उनकी जगह कोई कभी नहीं ले सकता. ना कभी कोई ले पाएगा. मेरे सबसे अच्छे दोस्त, साथी, भाई, पिता, मेरे थे और हमेशा रहेंगे, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Babil (@babil.i.k)

दिवंगत एक्टर इरफान खान की पत्नी सुतपा सिकदर ने भी अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पति को याद किया है. सुतपा ने कहा कि इरफान उनके घर में एक खुशबू की तरह जिन्दा हैं. उनके घर में आना वाला कोई भी शख्स यह नहीं मानता कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement