scorecardresearch
 

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: कोर्ट मैरिज के बाद इस दिन होगी आमिर खान की बेटी की ग्रैंड वेड‍िंग, जानें कहां सजेगा मंडप?

जानकारी के मुताबिक, आयरा खान और नूपुर शिखरे 3 जनवरी को मुंबई के एक कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर करेंगे. ये दोपहर 2 से शाम 4 बजे के बीच किया जाएगा. इसके बाद दोनों ताज एंड्स में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे. इस रिसेप्शन में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे. फिर ये जोड़ी उदयपुर रवाना होगी.

Advertisement
X
नूपुर शिखरे, आयरा खान
नूपुर शिखरे, आयरा खान

Ira Khan Nupur Shikhare Wedding: आमिर खान की बेटी आयरा खान अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. आयरा अपने मंगेतर नूपुर शिखरे संग शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. कपल ने ऐलान किया था की 3 जनवरी को वो एक दूसरे का हाथ साथ जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाएंगे. इसके बाद अपडेट आई कि 3 जनवरी को आयरा और नूपुर कोर्ट मैरिज करेंगे. अब नए अपडेट में खुलासा हुआ है कि कपल की ग्रैंड वेडिंग कब और कहां होने वाली है.

आयरा की होगी ग्रैंड वेडिंग 

जानकारी के मुताबिक, आयरा खान और नूपुर शिखरे 3 जनवरी को मुंबई के एक कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर करेंगे. ये दोपहर 2 से शाम 4 बजे के बीच किया जाएगा. इसके बाद दोनों ताज एंड्स में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे. इस रिसेप्शन में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल होंगे. फिर ये यंग जोड़ी उदयपुर रवाना होने वाली है.

जी हां, आयरा खान उदयपुर में ग्रैंड वेडिंग करने वाली हैं. ये शादी 8 जनवरी को उदयपुर में होगी. आमिर खान अपनी राजकुमारी को शाही अंदाज में विदा करेंगे. इसके बाद 13 जनवरी को फिल्म इंडस्ट्री के सितारों के लिए धूमधाम से रिसेप्शन किया जाएगा. इस रिसेप्शन में बड़े स्टार्स के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है.

हल्दी में दिखा खास अंदाज

आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी को लेकर दोनों के परिवार बेहद खुश हैं. लगातार इस शादी को लेकर अपडेट सामने आ रही हैं. आमिर खान कुछ दिन पहले बेटी के लिए ज्वेलरी खरीदते दिखे थे. वहीं हल्दी सेरेमनी के लिए घर की सारी महिलाएं मराठी आउटफिट में नजर आईं. हल्दी सेरेमनी से पहले आयरा खान को भी बाहर घूमते हुए देखा गया. पैपराजी से उन्हें ढेरों बधाइयां भी मिली. 

Advertisement

आयरा खान से पहले भी कई सेलेब्स जैसे कियारा आडवाणी, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा उदयपुर में ब्याह रचा चुके हैं. सेलेब्स के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग की पहली चॉइस लंबे वक्त से राजस्थान बना हुआ है. ऐसे में देखना होगा की आमिर खान अपनी बेटी को कितने आलीशान अंदाज में विदा करते हैं. आयरा और नूपुर की शादी का इंतजार फैंस भी बेसब्री से कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement