scorecardresearch
 

Cannes 2022: Deepika padukone कान्स के आखिरी दिन रोते-रोते हंस पड़ीं! एक्ट्रेस का फनी वीडियो वायरल

दीपिका पादुकोण ने अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने हर लुक से हर किसी को दिवाना बना दिया. दीपिका की कान्स से आई हर तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. 10 दिन चलने वाले इस फेस्टिवल का अब अंत हो गया है, जिसका एक्सपीरियंस दीपिका एक बड़े ही मजेदार वीडियो के साथ शेयर किया.

Advertisement
X
Deepika padukone
Deepika padukone
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कान्स फेस्टिवल का हुआ समापन
  • दीपिका पादुकोण ने शेयर किया फनी वीडियो
  • रोती दिखी पूरी टीम

दीपिका पादुकोण का जलवा कान्स फेस्टिवल 2022 में देशवासियों के सिर चढ़कर बोला. फ्रांस में जितना एंजॉय दीपिका ने किया होगा उससे कहीं ज्यादा शायद भारत में उनके पोस्ट और अपडेट्स से फैन्स ने किया. दीपिका का हर लुक देखते ही देखते वायरल हुआ और अपने चाहने वालों को और दीवाना बना गया. अब इस साल के कान्स फेस्टिवल का अंत हो गया है, और दीपिका भी अपनी टीम के साथ भारत वापसी कर रही हैं. 

दीपिका का फनी वीडियो वायरल

दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें दीपिका और उनकी टीम काफी मायूस दिख रहे हैं. दीपिका इस वीडियो में इतनी फनी लग रही हैं कि आपका मन बार बार ये वीडियो देखने का करेगा. दीपिका कान्स के अपने एक्पीरियेंस के बारे में बोल रही हैं कि सब कितने अपसेट हैं कि ये फेस्टिवल अब खत्म हो गया है, जिसपर उनकी टीम ने इंस्टाग्राम के एक फिल्टर को एड कर ये वीडियो बना डाला. 

 

'मेरे हाथ कांप रहे हैं', सिद्धू मूसेवाला की मौत से टूटा Munawar Faruqui का दिल
 

रोती नजर आई पूरी टीम

दीपिका के इस फनी वीडियो में सब फनी तरह से रोते दिख रहे हैं, वहीं बाद में फिल्टर का पता चलने के बाद दीपिका खुल कर हंसती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो पर दीपिका हबी लव रणवीर सिंह ने भी हंसने के इमोजी का कमेंट किया है. साथ ही बॉलीवुड और सोशल मीडिया के कई सेलेब्स ने फनी इमोजी रिएक्ट किया है. 

Advertisement
दीपिका पादुकोण

TMKOC: होने जा रही है 'पोपटलाल' की शादी, जानें कौन बनेगी उनकी स्टाइलिश दुल्हनिया
 

रणवीर सिंह ने किया रिएक्ट

दीपिका ने पोस्ट में फेस्टिवल खत्म होने पर कान्स टीम को थैंक्स लिखा तो फैंस ने भी दीपिका से गुजारिश की उन्हें एक्ट्रेस के पोस्ट देख के काफी मजा आया. फैन्स ने गुजारिश की कि आगे भी दीपिका अपने सोशल अपडेट्स को जारी रखें. आपको बता दें कि दीपिका का आगे भी काफी बिजी रहने वाली हैं. एक्ट्रेस जहां शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आने वाली हैं, वहीं ऋतिक के साथ फाइटर भी लाइन अप है, इसके साथ ही दीपिका की झोली में कई सारे और भी प्रोजेक्ट्स हैं.

 

Advertisement
Advertisement