scorecardresearch
 

यामी गौतम ने बताई फिल्मी दुनिया की सच्चाई, लोग करते थे नाक-डिंपल पर कमेंट

बॉलीवुड में रोज कई लोग एक्टरर बनने का सपना लेकर कदम रखते हैं. कुछ टैलेंट के दम पर आगे बढ़ जाते हैं, तो कुछ वापस अपनी दुनिया में लौट जाते हैं. यामी गौतम भी सिनेमाजगत की उन एक्ट्रेसेस में हैं, जो टैलेंट के दम अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं.

Advertisement
X
यामी गौतम
यामी गौतम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एक्टिंग स्ट्रगल पर बोली यामी गौतम
  • एक्ट्रेस के लुक पर होता था कमेंट
  • नये लोगों को यामी की एडवाइस

बॉलीवुड में रोज कई लोग एक्टर बनने का सपना लेकर कदम रखते हैं. कुछ टैलेंट के दम पर आगे बढ़ जाते हैं, तो कुछ वापस अपनी दुनिया में लौट जाते हैं. यामी गौतम भी सिनेमाजगत की उन एक्ट्रेसेज में हैं, जो टैलेंट के दम अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. आपको बाहर से उनकी ये जर्नी भले ही आसान लगती हो, पर हकीकत इससे बिल्कुल परे थी. यामी ने हाल ही में अपनी एक्टिंग जर्नी पर खुल कर बात की है. 

जब यामी के लुक पर किये गये कमेंट
इंटरव्यू के दौरान यामी गौतम ने बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें उनके लुक के लिये बहुत क्रिटिसाइज किया गया. यामी गौतम कहती हैं कि 'करियर की शुरुआत में मैं जिससे भी मिलती थीं, वो मेरी नाक या फिर डिंपल पर कमेंट करता था. लोगों को लगता था कि मेरे डिंपल का प्लेसमेंट ठीक नहीं है'. यही नहीं, यामी से ये तक कहा गया कि 'तुम सुंदर हो, लेकिन तुम बहुत ऑर्डनेरी (साधारण) दिखती हो.'

पूर्व CM की पत्नी अमृता फडणवीस ने गाया 'Manike Mage Hithe' का हिंदी वर्जन, लोग बोले- 'सुपर से ऊपर'

शुरुआत में एक्ट्रेस को समझ नहीं आया कि उन्हें लोगों के इस तरह के कमेंट को क्या समझना चाहिये. वो थोड़ा परेशान जरूर हुईं, लेकिन हां अपने लक्ष्य से नहीं भटकीं. लोग कहते रहे और यामी गौतम अपना काम करती गईं.

Advertisement

Bigg Boss 15, 21 Nov 2021 Written Updates: शो में शमिता शेट्टी की धमाकेदार वापसी, रश्मि-देवोलीना ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री

यंग एक्टर्स को यामी का मैसज
इंटरव्यू में यामी गौतम ने आज के टैलेंटेड लोगों पर भी बात की है. यामी कहती हैं कि जो लोग भी अभिनय में अपना करियर बनाना चाह रहे हैं. वो किसी तरह के कमेंट पर ध्यान न दें. यामी कहती हैं कि लोगों को अपने टैलेंट पर विश्वास करना चाहिये और उसका सम्मान करें.

वैसे यामी गौतम ने कुछ गलत नहीं कहा. हर किसी को अपने टैलेंट पर यकीन होना चाहिये. फिर कोई भी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता. 

 

Advertisement
Advertisement