scorecardresearch
 

Mirzapur देखकर उल्टी आ जाएगी, Javed Akhtar अपने बेटे का काम देखें' बोले डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga

जावेद अख्तर ने भी 'एनिमल' में रणबीर कपूर के निभाए लीड रोल की आलोचना की थी. उन्होंने इस किरदार के व्यवहार को 'खतरनाक' बताया था. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अब इस बात पर रिस्पॉन्स देते हुए कहा है कि जावेद अख्तर को अपने बेटे फरहान अख्तर के काम को मॉनिटर करना चाहिए.

Advertisement
X
संदीप रेड्डी वांगा, जावेद अख्तर
संदीप रेड्डी वांगा, जावेद अख्तर

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' पिछले साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही. मगर इस फिल्म को बहुत आलोचना भी झेलनी पड़ी. सोशल मीडिया से लेकर बड़े सेलेब्रिटीज तक ने मिसोजिनी और हिंसा प्रमोट करने के लिए 'एनिमल' की कड़ी आलोचना की. बॉलीवुड के लेजेंड फिल्म राइटर और गीतकार जावेद अख्तर ने भी 'एनिमल' में रणबीर कपूर के निभाए लीड रोल की आलोचना की थी.

उन्होंने इस किरदार के व्यवहार को 'खतरनाक' बताया था. फिल्म के लिए विवादों में चल रहे डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अब इस बात पर रिस्पॉन्स देते हुए कहा है कि उनके काम पर उंगली उठाने से पहले, जावेद अख्तर को अपने बेटे फरहान अख्तर के काम को मॉनिटर करना चाहिए. 

'पहले अपने आसपास देखना चाहिए'
सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में संदीप ने जावेद साहब के कमेंट पर खुलकर बात की. वांगा ने कहा, 'ये बहुत साफ़ है कि उन्होंने फिल्म नहीं देखी. उस कमेंट में ये साफ दिखता है कि उन्होंने पूरी फिल्म नहीं देखी. अब अगर कोई फिल्म देखे बिना बोल रहा है तो मैं उनके बारे में क्या कहूं?' जावेद अख्तर की बात पर संदीप बोले, 'बिल्कुल बुरा लगता है क्योंकि साफ है उन्होंने फिल्म नहीं देखी और सिर्फ वही नहीं, एक आर्ट पीस पर पत्थर फेंकने वाले किसी को भी, पहले अपने आसपास देखना चाहिए.' 

Advertisement

'मिर्जापुर' पर बोले संदीप रेड्डी वांगा 
जावेद के बेटे, जानेमाने फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर पर निशाना साधते हुए कहा, 'उन्होंने अपने बेटे फरहान अख्तर को यही बात क्यों नहीं कही, जब वो मिर्जापुर प्रोड्यूस कर रहे थे. दुनिया भर की गाली 'मिर्जापुर', एक शो में है. और मैंने पूरा शो भी नहीं देखा. जब ये शो तेलुगू में ट्रांसलेट हुआ, अगर आप वो देख लें तो आपको उल्टी आ जाएगी. वो अपने बेटे का काम क्यों नहीं चेक करते?' 

जावेद अख्तर ने कुछ दिन पहले 'एनिमल' के बारे में कहा था, 'अगर एक फिल्म है जिसमें एक आदमी, एक औरत को जूते चाटने के लिए कहता है या एक आदमी कहता है कि एक औरत पर हाथ उठाना ठीक है... और फिल्म सुपर हिट है, तो ये बहुत खतरनाक है.' जावेद अख्तर ने उस सीन के बारे में बात की थी जिसमें रणबीर कपूर का किरदार, तृप्ति डिमरी के कैरेक्टर 'जोया' को अपने जूते चाटने के लिए कहता है. 

किरण राव ने दिया वांगा को करारा जवाब 

दूसरी तरफ, आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव से भी संदीप रेड्डी वांगा की बहस बढ़ती जा रही है. किरण ने पिछले साल एक इंटरव्यू में, फिल्मों में मिसोजिनी प्रमोट करने की बात पर, वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' का नाम लिया था. हाल ही में इसपर रियेक्ट करते हुए वांगा ने कहा कि किरण को आमिर खान से पूछना चाहिए कि 'खंभे जैसी खड़ी है' गाने में वो क्या कर रहे थे.

Advertisement

किरण ने वांगा के बयान पर कहा है कि उन्हें आमिर के काम से दीकत है तो बात भी सीधा उनसे करनी चाहिए. 'एनिमल' की आलोचना पर संदीप रेड्डी वांगा हर सेलेब्रिटी को चुन-चुन कर जवाब दे रहे हैं. फिल्म आने के दो महीने बाद भी उससे जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा, देखना है ये कहां जा कर रुकता है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement