scorecardresearch
 

अनिल कपूर ने बनाया जला हुआ खाना, बोले 'मेरे दोस्तों को पता नहीं चलेगा'

अन‍िल अपना बनाया हुआ खाना लेकर शेफ के सामने रखते हैं. वो कहते हैं- बहुत लजीज दिख रहा है. शेफ कहते हैं- थोड़ा जला हुआ दिख रहा है मुझे. इसपर अन‍िल कहते हैं- मेरे दोस्तों को पता नहीं चलेगा, थोड़ा बहुत जला-वला भी दे देंगे.

Advertisement
X
अन‍िल कपूर
अन‍िल कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टार वर्सेस फूड में अन‍िल कपूर
  • बनाया जला हुआ खाना
  • शो में दिखी खूब मस्ती

खाना बनाना हर किसी के बस की बात नहीं है और अगर ये हुनर बॉलीवुड स्टार्स में ढूंढने निकलें तो गिन-चुन के कुछ ही सितारे इस लिस्ट में मिलेंगे. स्टार वर्सेज फूड में कुछ सितारों को यही फूड एक्सपेर‍िमेंट करते देखा गया. शो में अन‍िल कपूर ने भी कुक‍िंग की और खाना भी तैयार किया, लेक‍िन उनका खाना देख शायद ही कोई उसे खाना पसंद करे. 

अन‍िल ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें वे शेफ के साथ खाना बनाते हुए मस्ती भी करते नजर आ रहे हैं. अन‍िल अपनी डिश तैयार करते हुए कहते हैं- मैंने करण जौहर को भी देखा, करीना कपूर को भी देखा लेक‍िन जितनी मेहनत मैं कर रहा हूं बाकी लोग नहीं कर रहे.

शेफ के साथ की मस्ती-मजाक 

आगे वीड‍ियो में अन‍िल अपना बनाया हुआ खाना लेकर शेफ के सामने रखते हैं. वो कहते हैं- बहुत लजीज दिख रहा है. शेफ कहते हैं- थोड़ा जला हुआ दिख रहा है मुझे. इसपर अन‍िल कहते हैं- मेरे दोस्तों को पता नहीं चलेगा, थोड़ा बहुत जला-वला भी दे देंगे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

अन‍िल बोले- 40 साल के कर‍ियर में पहली बार बना शेफ 

यहां तक तो अन‍िल की मस्ती ठीक थी पर आगे उन्हें और भी टफ कुक‍िंग करनी होती है. शेफ के मुंह से यह बात सुन अन‍िल के होश उड़ जाते हैं, वो कहते हैं- रुलाएगा क्या मुझे. अन‍िल ने यह वीड‍ियो शेयर कर लिखा है- '40 साल के कर‍ियर में मैंने अलग-अलग रोल निभाए पर कभी शेफ नहीं बना. अब यह बदलने वाला है.'  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement