एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्मों को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं. उनकी एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों का ऐलान किया गया है. इस बीच आलिया ने अपनी BFF आकांक्षा रंजन कपूर को बर्थडे विश किया है. उन्होंने मालदीव वेकेशन से अपनी थ्रोबैक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
तस्वीर में आलिया पिंक बिकिनी और व्हाइट ट्रांसपेरेंट शॉर्ट्स पहनी नजर आ रही हैं. वहीं उनकी दोस्त एक्ट्रेस आकांक्षा पर्पल बिकिनी में दिखाई दे रही हैं. समंदर किनारे रेत पर बैठीं दोनों दोस्तों की यह कैंडिड फोटो शानदार लग रही है. इस थ्रोबैक फोटो को साझा कर आलिया ने लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मेरी दुनिया.'
AAP नेता राघव चड्ढा पर नाराज हुईं Rakhi Sawant, सिद्धू को लेकर की थी टिप्पणी
योग करते शेयर की थी फोटो
इससे पहले आलिया ने योग करते हुए अपनी फोटो शेयर की थी. आलिया ने इसे साझा कर लिखा था- परफेक्शन की ओर बढ़ते हुए. इसपर आलिया की मां सोनी राजदान ने हैरानी भरा एक्सप्रेशन जाहिर किया था. जोया अख्तर, बहन शाहीन भट्ट, रणवीर सिंह, डब्बू रत्नानी ने भी एक्ट्रेस की तारीफ की थी.
सलमान खान के शो Bigg Boss 15 में पार्टिसिपेट नहीं करेंगे अर्जुन बिजलानी, ये है वजह
पाइपलाइन में है आलिया की ये फिल्में
वर्कफ्रंट पर आलिया इन दिनों करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वे रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा गंगूबाई काठियावाड़ी, ब्रह्मास्त्र, डार्लिंग्स, RRR, जी ले जरा का भी हिस्सा हैं.