scorecardresearch
 

परफेक्शनिस्ट Shahid Kapoor ने Jersey के लिए बहाया खूब खून-पसीना

सेट पर शाहिद की दुर्घटना के बारे में बात करते हुए निर्माता अमन गिल ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि शाहिद एक परफेक्शनिस्ट हैं, लेकिन उस दिन हमने जो देखा वह शाहिद द्वारा सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन था. वो अपने टांके के बाद सेट पर वापस आ गए थे और अभिनय के प्रति उनके जुनून से सभी चकित थे.

Advertisement
X
मृणाल ठाकुर, शाहिद कपूर
मृणाल ठाकुर, शाहिद कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जर्सी के लिये शाहिद ने बहाया खून
  • चोट लगने के बावजूद करते रहे शूट

शाहिद कपूर को अपने हर शॉट को परफेक्ट करने के लिये अपना सबकुछ देते हैं. सुपरस्टार शाहिद अपनी फिल्म जर्सी से एक बार फिर बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार है! ढाई साल बाद अपने पसंदीदा अभिनेता को देखने के लिए उनके फैंस का इंतजार 31 दिसंबर को पूरा होगा. ये इंतजार निश्चित रूप से देखने लायक है. जर्सी को शाहिद ने अपना खून-पसीना दे दिया है...और यह सच है.

जर्सी के लिये शाहिद ने बहाया खून पसीना

जर्सी के लिए एक क्रिकेटर की भूमिका निभाने के लिए शाहिद कपूर ने काफी कठिन ट्रेनिंग की है. वो न केवल हर एक शॉट को परफेक्ट करना चाहते थे, बल्कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके अपने होंठ पर चोट लग गयी थी. 25 टांके लगाने के बाद शाहिद जर्सी के लिए जोरदार बल्लेबाजी करते हुए मैदान पर वापस आए. 

Happy Birthday Sneha Ullal: Aishwarya जैसी दिखने वाली Salman की ये एक्ट्रेस अब कहां है?

सेट पर शाहिद की दुर्घटना के बारे में बात करते हुए, निर्माता अमन गिल ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि शाहिद एक परफेक्शनिस्ट हैं, लेकिन उस दिन हमने जो देखा वह शाहिद द्वारा सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन था. वो अपने टांके के बाद सेट पर वापस आ गए थे और उनके अभिनय के प्रति उनके जुनून से चकित थे. उन्होंने अर्जुन की सच्ची भावनाओं को पर्दे पर जीवंत करने के लिए अपना सब कुछ दिया है और जब आप फिल्म देखेंगे, तो आप इसे देख पाएंगे.' 

Advertisement

रामानंद सागर की पोती का ग्लैमरस लुक, मुंबई की सड़कों पर रिवीलिंग ड्रेस में हुईं स्पॉट

31 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए तैयार है. रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत, फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता गौतम तिन्ननुरी ने किया है.

फिल्म का निर्माण अमन गिल, दिल राजू और एस नागा वामसी द्वारा किया गया है. सचेत-परंपरा द्वारा फुट-टैपिंग, शक्तिशाली नंबर दर्शकों का पहले से ही दिल जीत रहे है.

 

Advertisement
Advertisement