scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तारक मेहता फेम आराधना का ग्लैमरस अंदाज, स्पिट्सविला में आ चुकी हैं नजर

आराधना
  • 1/8

तारक मेहता का उल्टा चश्मा को किसी इंट्रोडेक्शन की जरुरत नहीं है. शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. इन दिनों शो में एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाया जा रहा है. इसी के चलते शो में कुछ नए कैरेक्टर्स  की एंट्री भी हुई है.

आराधना
  • 2/8

शो में आराधना शर्मा फैंस का ध्यान खींच रही हैं. वो रूम सर्विस स्टाफ दीप्ती के रोल में हैं. शो में वो दवाईयों की कालाबाजारी करने वाले लोगों के साथ मिली हुई हैं.  

आराधना
  • 3/8

रियल लाइफ में आराधान ग्लैमरस डीवा हैं. उनके फोटोशूट स्टनिंग है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेस्टर्न लुक में आराधना की कई फोटोज देखने को मिलेंगी. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल है. 
 

Advertisement
आराधना
  • 4/8

आराधना हर लुक को बेहद अच्छे से कैरी करती हैं. इस ट्यूब टॉप-डेनिम शॉर्ट में वो खूबसूरत लग रही हैं. उनकी डेनिम हैट लुक को कंप्लीट कर रही है. 

आराधना
  • 5/8

इस व्हाइट वनपीस में आराधना को काफी पसंद किया जा रहा है. ओपन हेयर, न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने कैंडिड पोज दिए. बता दें कि आराधना को डांस का भी शौक है. 

आराधना
  • 6/8

वर्क फ्रंट पर आराधना  2019 में स्पिट्सविला में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखी थीं. वो बूगी वूगी और डांस इंडिया डांस 6 में भी नजर आ चुकी हैं. आराधना को पिछली बार शो अलादीन: नाम तो सुना होगा में देखा गया था.
 

आराधना
  • 7/8

शो में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए आराधना ने कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा करना उनके लिए फैन मोमेंट रहा है. आइकॉनिक शो का हिस्सा बनना उनके लिए एक शानदार है.

आराधना
  • 8/8

फोटोज- आराधना शर्मा इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement