तारक मेहता का उल्टा चश्मा को किसी इंट्रोडेक्शन की जरुरत नहीं है. शो सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. इन दिनों शो में एक स्टिंग ऑपरेशन दिखाया जा रहा है. इसी के चलते शो में कुछ नए कैरेक्टर्स की एंट्री भी हुई है.
शो में आराधना शर्मा फैंस का ध्यान खींच रही हैं. वो रूम सर्विस स्टाफ दीप्ती के रोल में हैं. शो में वो दवाईयों की कालाबाजारी करने वाले लोगों के साथ मिली हुई हैं.
रियल लाइफ में आराधान ग्लैमरस डीवा हैं. उनके फोटोशूट स्टनिंग है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेस्टर्न लुक में आराधना की कई फोटोज देखने को मिलेंगी. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल है.
आराधना हर लुक को बेहद अच्छे से कैरी करती हैं. इस ट्यूब टॉप-डेनिम शॉर्ट में वो खूबसूरत लग रही हैं. उनकी डेनिम हैट लुक को कंप्लीट कर रही है.
इस व्हाइट वनपीस में आराधना को काफी पसंद किया जा रहा है. ओपन हेयर, न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने कैंडिड पोज दिए. बता दें कि आराधना को डांस का भी शौक है.
वर्क फ्रंट पर आराधना 2019 में स्पिट्सविला में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखी थीं. वो बूगी वूगी और डांस इंडिया डांस 6 में भी नजर आ चुकी हैं. आराधना को पिछली बार शो अलादीन: नाम तो सुना होगा में देखा गया था.
शो में काम करने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए आराधना ने कहा कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा करना उनके लिए फैन मोमेंट रहा है. आइकॉनिक शो का हिस्सा बनना उनके लिए एक शानदार है.