एक्ट्रेस सनी लियोनी के बारे में तो हर कोई जानता ही है. टैलेंटेड एक्ट्रेस, टेलीविजन प्रेजेंटर, एंटरप्रन्योर और केयरिंग मॉम सनी लियोनी सबकुछ बखूबी निभाती हैं. सनी की शादी डेनियल वेबर संग हुई है.
सनी का एक भाई भी है. नाम है संदीप वोहरा. संदीप वोहरा की शादी 2016 में करिश्मा नायडू संग हुई. आइए जानते हैं सनी लियोनी की स्टाइलिश भाभी के बारे में...
सनी लियोनी, भाभी करिश्मा नायडू संग स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों की कई फोटोज सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगी. सनी की भाभी करिश्मा फैशन कंसल्टेंट हैं.
इसी के साथ वो रियल स्टेट एजेंट भी हैं. वो शानदार प्रॉपर्टी एजेंट हैं. इसी के अलावा उनका एक अलग से @fashionwithkay नाम का एक इंस्टाग्राम पेज भी है. जहां वो फोटोज शेयर करती रहती हैं.
अपनी शादी से पहले और शादी के कुछ समय बाद तक उन्होंने कई फेमस टीवी और फिल्म सेलिब्रिटीज के साथ काम किया. वो पार्थ समथान, साकिब सलीम, तुषार कपूर जैसे सितारों के साथ काम कर चुकी हैं.
यहां तक कि करिशमा ने संदीप से शादी करने से पहले सनी के लिए भी फैशन कंसल्टेंट का काम किया है. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है.
पर्सनल लाइफ में करिश्मा और संदीप को साथ लाने में सनी और डेनियल ने अहम रोल प्ले किया है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट में करिश्मा ने बताया था- संदीप ने मुझे पहली बार वीडियो कॉल पर देखा, वहीं मैंने उन्हें वेनिटी वैन में देखा था.