scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

स्वरा भास्कर ने करवाया पुराने घर का मेकओवर, ढाई साल बाद हुईं शिफ्ट

स्वरा भास्कर
  • 1/9

स्वरा भास्कर ने अपने घर का मेकओवर कर लिया है और अब वह लगभग ढाई साल के बाद अपने घर में रहने लगी हैं. पुराने घर में पहली रात बिताने को लेकर स्वरा ने पोस्ट शेयर किए. स्वरा ने घर की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनके भाई ईशान और मां इरा भास्कर भी नजर आए.

स्वरा भास्कर
  • 2/9

घर के मेकओवर की तस्वीरें शेयर करते हुए स्वरा ने लिखा, 'मैं अपने नए 'पुराने' घर में ढाई साल बाद वापस आ गई हूं. 2019 के बाद अपने घर में पहली रात बिताना बहुत खुशी वाला था. महामारी और लोगों को खोने के बाद, दुनिया, सभी जिंदगी, मेरी जिंदगी बदल गई है. फिर भी बहुत कुछ है जिसके हम आभारी हैं. शुभ रात्रि.'

स्वरा भास्कर
  • 3/9

इसके बाद एक और ट्वीट में स्वरा ने मां के बारे में लिखा, 'मेरी बॉस मां ये सुनिश्चित करते हुए कि मैं घर वापस आऊं.' स्वरा ने परिवार के साथ मिलकर इस घर को बहुत प्यार से सजाया है. घर में बढ़िया फर्नीचर के साथ-साथ आर्ट भी है. 

Advertisement
स्वरा भास्कर
  • 4/9

उन्होंने अपने सोफे के ऊपर लगी स्ट्रीट आर्ट पेंटिंग की फोटो को भी शेयर किया. इस पेंटिंग को बिसन बोर्ड पर स्प्रे पेंट से बनाया गया है. पेटिंग के साथ स्वरा ने अपनी दोस्त की भी फोटो शेयर की है, जिनकी तारीफ फैंस कर रहे हैं. 

स्वरा भास्कर
  • 5/9

शुक्रवार को स्वरा भास्कर ने अपने घर में अपने फेवरेट स्पॉट के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उनके घर की लाइब्रेरी उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है. स्वरा ने बताया कि घर में आकर उन्होंने पहली चीज अपनी किताबों को सजाने का काम किया था. 

स्वरा भास्कर
  • 6/9

पिछले महीने स्वरा भास्कर ने अपने रेनोवेट हो रहे घर की फोटोज और वीडियो शेयर की थीं. उनके लिविंग रूम में वुडेन स्लाइडिंग डोर लगे हैं. इसके अलावा घर के बाहर गार्डन में खूब हरियाली है. इसके अलावा स्वरा ने अपने ओपन किचन और मेकअप रूम की झलक भी दी थी. 

स्वरा भास्कर
  • 7/9

बता दें कि स्वरा भास्कर को रांझणा, तनु वेड्स मनु, निल बटे सन्नाटा और वीरे दी वेडिंग के लिए जाना जाता है. जल्द ही स्वरा को शीर कोरमा में देखा जाएगा. यह सेम सेक्स लवर्स पर बनी फिल्म है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. 

स्वरा भास्कर
  • 8/9

इसके अलावा स्वरा भास्कर फिल्म जहां चार यार में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ शिखा तलसानिया, मेहर विज और पूजा चोपड़ा होंगी. 

स्वरा भास्कर
  • 9/9

फोटो सोर्स: स्वरा भास्कर इंस्टग्राम और ट्विटर

Advertisement
Advertisement
Advertisement