scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कभी इस को-स्टार पर श्रद्धा कपूर को था क्रश, इस वजह से नहीं बनी बात

श्रद्धा कपूर
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. फिल्मी बैकग्राउंड से जुड़ी श्रद्धा ने इंडस्ट्री में 11 साल के अंदर अपनी मजबूत साख बनाई और आज कई दिलों पर राज करती हैं. दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली श्रद्धा किसी समय पर खुद किसी को पसंद करती थीं. श्रद्धा ने एक इंटरव्यू में अपने क्रश को लेकर खुलासा किया था. आज श्रद्धा के बर्थडे पर आइए जानें एक्ट्रेस की निजी लाइफ से जुड़ी दिलचस्प बातें. 

श्रद्धा कपूर-टाइगर श्रॉफ
  • 2/8

श्रद्धा कपूर ने 2016 में फिल्म बागी में टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया था. फिल्म हिट हुई और उनकी जोड़ी भी काफी पसंद की गई. लेक‍िन रील लाइफ का यह को-स्टार कभी श्रद्धा के क्रश हुआ करते थे. कुछ समय पहले हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में श्रद्धा और टाइगर दोनों ने एक-दूसरे पर क्रश होने की बात का खुलासा किया था. 

श्रद्धा कपूर
  • 3/8

सबसे पहले टाइगर ने बताया कि स्कूल टाइम पर उन्हें श्रद्धा पर क्रश था. इसपर श्रद्धा ने कहा था कि अगर उन्हें पता होता तो शायद वे इसपर कुछ करतीं. श्रद्धा ने भी इस बात को कुबूल किया था कि टाइगर श्रॉफ स्कूल टाइम में उनके क्रश थे. उन्होंने बताया था कि स्कूल में टाइगर को बास्केटबॉल खेलते देख उन्हें अच्छा लगता था. 
 

Advertisement
श्रद्धा कपूर
  • 4/8

हालांकि स्कूल के दिनों में दोनों ही एक-दूसरे की फील‍िंग्स से अनजान थे और इस वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई. टाइगर ने श्रद्धा को प्रपोज नहीं करने का अफसोस भी जताया था. उन्होंने कहा था- मैं डरता था. मैं बस उसे देखा करता था. जब वो हॉलवे से गुजरती थी तो उसके बाल उड़ते थे. दोनों का यूं अनजान रहना ही उनकी कहानी को आगे नहीं बढ़ा पाया. वरना शायद से रील लाइफ जोड़ी आज रियल लाइफ जोड़ी होती. 

श्रद्धा कपूर
  • 5/8

चर्चा करें श्रद्धा के फिल्मी कर‍ियर की तो उन्होंने 2010 में फिल्म तीन पत्ती से बॉलीवुड डेब्यू किया लेक‍िन उन्हें 2013 में आई फिल्म आश‍िकी 2 से स्टारडम हास‍िल हुआ. इस फिल्म ने उनकी किस्मत बदल दी. इसके बाद श्रद्धा के पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर्स आने लगे. 

श्रद्धा कपूर
  • 6/8

उन्होंने एक विलेन, हैदर, एबीसीडी 2, रॉक ऑन 2, हाफ गर्लफ्रेंड, हसीना पार्कर, स्त्री जैसी हिट मूवीज में अपनी एक्ट‍िंग का लोहा मनवाया है. श्रद्धा ने साउथ स्टार प्रभास के साथ साहो में भी काम किया. ये फिल्म चली नहीं लेक‍िन प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करना श्रद्धा के फैंस के लिए बड़ी उपलब्ध‍ि थी. 

श्रद्धा कपूर-टाइगर श्रॉफ
  • 7/8

उन्होंने छिछोरे में सुशांत स‍िंह राजपूत के साथ शानदार अभ‍िनय किया था. फिल्म बहुत सक्सेफुल रही थी. उन्हें पिछली बार बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ एक बार फिर देखा गया था. ये फिल्म बुरी तरह पिट गई थी, पर टाइगर के साथ एक बार फिर पर्दे पर उनकी जोड़ी जमी. 

श्रद्धा कपूर
  • 8/8

वहीं श्रद्धा के पर्सनल लाइफ की बात करें तो चर्चा है कि वे फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठा संग रिलेशनश‍िप में हैं. दोनों अपने रिलेशन को लेकर बेहद प्राइवेट हैं. पिछले दिनों वरुण धवन की शादी के बाद जब रोहन ने वरुण को बधाई दी थी तो एक्टर की तरफ से दिए गए जवाब को श्रद्धा और रोहन की शादी का हिंट समझा गया था. 

Advertisement
Advertisement