scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सपना चौधरी ने नए लुक में शेयर की फोटो, फैंस बोले- 'देसी क्वीन'

सपना चौधरी
  • 1/8

हर‍ियाणवी सिंगर-डांसर सपना चौधरी ने वेस्टर्न रॉयल लुक में अपनी नई फोटो शेयर की है. सपना के इस लेटेस्ट फोटोशूट की यह फोटो सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हो रही है. इस नए लुक में सपना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनके फैंस भी सपना की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

सपना चौधरी
  • 2/8

सपना चौधरी ने क्लोज-अप फोटो शेयर की है जिसमें उनका चेहरा नजर आ रहा है. उन्होंने सिर पर हैट और हाथों में डिजाइनर नेट ग्लव्स लगाए हुए हैं. वैसे तो उनके ड्रेस की तस्वीर सामने नहीं आई है, पर उनके इन दो ड्रेस‍िंग एक्सेसरीज ने उन्हें वेस्टर्न रॉयल लुक जरूर दिया है. 

सपना चौधरी
  • 3/8

फैंस ने भी सपना की तारीफ की है. एक फैन ने हर‍ियाणवी में सपना की तारीफ करते हुए लिखा- सुत्ती लागे से. वहीं एक और फैन ने लिखा- वाव...देसी क्वीन. कई फैंस ने उन्हें इसी तरह ब्यूटीफुल, ऑसम लिखकर उनकी तारीफ की है. 
 

Advertisement
सपना चौधरी
  • 4/8

इससे पहले भी सपना ने एक दफा अपने लुक से लोगों को सरप्राइज किया था. उन्होंने एक मैगजीन के लिए की गई फोटोशूट की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उनके नियोन ब्लू लिपस्ट‍िक ने लोगों का ध्यान खींचा था. 
 

सपना चौधरी
  • 5/8

लोगों ने उनकी इस फोटो पर उन्हें ट्रोल कर दिया था. एक यूजर ने कहा था कि सपना सूट में ही अच्छी लगती हैं.

सपना चौधरी
  • 6/8

मां बनने के बाद सपना चौधरी ने अपनी कुछ फोटोज शेयर की थी जिनमें उनका बदला हुआ अपीयरेंस नजर आया. पहली झलक में उन्हें पहचानना भी मुश्क‍िल था. पर अब अपनी इस लेटेस्ट फोटो से सपना ने साबित कर दिया कि वे आज भी देसी क्वीन हैं. 

सपना चौधरी
  • 7/8

मालूम हो कि सपना के मां बनने की खबर ने लोगों को काफी हैरान कर दिया था. उन्होंने लॉकडाउन में अपनी शादी और प्रेग्नेंसी की खबर को सीक्रेट रखा. इसल‍िए जब अचानक सपना के मां बनने की खबर सामने आई तो लोग शॉक्ड रह गए थे. 
 

सपना चौधरी
  • 8/8

बाद में सपना के पति वीर साहू ने एक वीड‍ियो जारी कर शादी और प्रेग्नेंसी की बात पर सपना को ट्रोल करने वालों को फटकार लगाई. उन्होंने बताया कि उनके पर‍िवार में किसी के निधन के चलते उन्होंने शादी की बात को सीक्रेट ही रखा था.

Photos: @sapnachoudhary_official & @himanshubabbarphotography_official 

Advertisement
Advertisement