scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कंगना से पहले इन सेलेब्स ने दिखाया शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस रह गए हैरान

कंगना
  • 1/9

एक्ट्रेस कंगना रनौत हमेशा अपने आप को दूसरों से ऊपर रखती हैं. वे खुद को हर डिपार्टमेंट में बेस्ट मानती हैं. आजकल तो ट्वीट कर भी एक्ट्रेस खुद को ऑस्कर विजेता सेलेब्स से बेहतर बताने में लगी हैं.

कंगना
  • 2/9

हाल ही में कंगना ने यहां तक कह दिया था कि उनके जैसा बेहतरीन बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किसी और ने नहीं दिखाया है. उन्होंने धाकड़ से लेकर थलाइवी तक, कई तरह के किरदार प्ले कर लिए हैं. लेकिन कंगना अकेली ऐसा करने वाली नहीं हैं.  उनका ये दावा करना भी गलत ही लगता है. बॉलीवुड में कई सेलेब्स हैरत में डालने वाले ट्रांसफॉर्मेशन  दिखा चुके हैं.

भूमि
  • 3/9

भूमि पेडनेकर ने फिल्म दम लगाके हईशा से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने उस फिल्म में मोटी लड़की का रोल प्ले किया था. अब कहने को कोई भी ऐसा रोल कभी नहीं निभाना चाहेगा. लेकिन एक्ट्रेस ने सिर्फ एक फिल्म के लिए अपना 13 किलो वजन बढ़ा लिया था. बाद में उन्होंने वो वजन कम भी कर दिखाया.

Advertisement
रणदीप
  • 4/9

एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी अपने करियर में काफी एक्सपेरिमेंट किया है. उनकी फिल्म सरबजीत सभी के मन में आज भी ताजा है. उस फिल्म के लिए रणदीप ने 28 दिनों में अपना 18 किलो वजन कम किया था. ये कारनामा इतने कम समय कर दिखाना कभी भी आसान नहीं हो सकता.

राजकुमार
  • 5/9

जब हर तरह का किरदार निभाने की बात आती है तो राजकुमार राव का नाम आना भी लाजिमी रहता है. राजकुमार ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक रोल प्ले किए हैं. कभी ट्रैप में बिल्कुल पतले बन गए तो एक फिल्म में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के गेट अप में दिखाई दे गए. उन्होंने हमेशा अपने लुक्स से इंप्रेस किया है.

आमिर
  • 6/9

बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने करियर में तीन बार शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया है. उन्होंने ये शुरुआत गजनी फिल्म से की थी. इसके बाद दंगल में भी उन्होंने पहले अपना वजन काफी बढ़ाया और फिर शानदार बॉडी का नमूना भी पेश कर दिया. पीके में भी आमिर ने अपने लुक से हैरान किया था

ऋतिक
  • 7/9

ग्रीक गॉड ऋतिक रोशन वैसे तो हमेशा ही फिट नजर आते हैं, लेकिन सुपर 30 के बाद जब उन्हें वॉर के लिए तैयारी करनी पड़ी तो उनके भी पसीने छूट गए. एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर तब दिखाया था कि कैसे उन्होंने अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्म की.
 

अक्षय
  • 8/9


अब बात करते हैं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की जिन्होंने लक्ष्मी फिल्म में किन्नर बन सभी को हैरान कर दिया. फिल्म की कहानी चाहे कितनी भी कमजोर क्यों ना रही हो, लेकिन एक्टर का किन्नर लुक छा गया था. 

रणवीर
  • 9/9

रणवीर सिंह ने भी पद्मावत में खिलजी के रोल में सभी चौंका दिया था. उनकी कई ऐसी फोटोज वायरल रहीं, जहां पर उनकी बॉडी बहुत जानदार दिखाई दी. बताया जाता है कि उस फिल्म के लिए रणवीर ने अपनी डाइड काफी बढ़ा दी थी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement