scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

डेब्यू को तैयार सलमान खान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री, देखें फोटोज

सलीम खान संग अलीजे
  • 1/8

सलमान खान के परिवार का ग्लैमर इंडस्ट्री से पुराना नाता है. सलमान के पिता सलीम खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों की कहानी से फैंस को रुबरू कराया है. अब एक्टर के परिवार से एक नया सदस्य एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहा है. 
 

अलीजे
  • 2/8

सलमान खान की भांजी अलीजे अग्निहोत्री के बॉलीवुड में डेब्यू करने की खबरे हैं. अलीजे के अविनाश बड़जात्या की फिल्म से डेब्यू करने की खबरें हैं. 

अलीजे
  • 3/8

मालूम हो कि अवनिशा, फिल्ममेकर सूरज बड़जात्या के बेटे हैं और ये फिल्म अविनाश की डायरेक्टोरियल डेब्यू होगी. ऐसी भी खबरें हैं कि इस फिल्म में सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर लीड हीरो के रोल में होंगे. वो अलीजे के अपोजिट रोल में होंगे.

Advertisement
अलीजे
  • 4/8

रिपोर्ट्स हैं कि ये रोमांस-कॉमेडी फिल्म होगी. अयान मुखर्जी की फिल्म ये जवानी है दीवानी की लाइन्स पर ये फिल्म बेस्ड होगी. हालांकि, फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी बाकी है.

अलीजे के पेरेंट्स
  • 5/8

अलीजे की बात करें तो वो सलमान की बहन अलवीरा खान और एक्टर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं. अतुल अक्सर अपनी बेटी की फोटो शेयर करते रहते हैं. कई पार्टियों में भी अलीजा को देखा गया है.

अलीजे
  • 6/8

अलीजे का जन्म मुंबई में 21 सितंबर 2000 को हुआ. शुरू से ही ग्लैमर इंडस्ट्री में उनकी रुचि रही है. उन्होंने दिग्गज कोरियोग्राफर सरोज खान से डांस भी सीखा है.

अलीजे
  • 7/8

अलीजे के सलमान खान की फिल्म दबंग 3 से डेब्यू करने की खबरें भी आई थीं. हालांकि, बाद में अतुल अग्निहोत्री ने इन खबरों को गलत बताया था.

अलीजा
  • 8/8


फोटोज- अतुल अग्निहोत्री इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement