scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

PHOTOS: ट्रैक सूट में डबिंग स्टूडियो पहुंचे रणवीर सिंह, ब्लैक मास्क ने खींचा ध्यान

रणवीर सिंह
  • 1/8

रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस के लिए आए दिन चर्चा में बने रहते हैं. अब हाल ही में उन्हें कंप्लीट ब्लू शेड आउटफिट में स्पॉट किया गया. वे सिर से लेकर पांव तक फुल प्रोटेक्टेड अंदाज में नजर आए. रणवीर सिंह को डब‍िंग स्टूड‍ियो के बाहर स्पॉट किया गया.   

Photos: Yogen Shah

रणवीर सिंह
  • 2/8

रणवीर सिंह ने Turquoise blue यानी सी ग्रीन कलर का हूडेड ट्रैकसूट पहन रखा था. उन्होंने इसके साथ ब्लू शेड्स भी डाले थे. 

Photos: Yogen Shah

रणवीर सिंह
  • 3/8

फुटवियर में रणवीर ने ग्रेड एंड ब्लैक कलर कॉम्बीनेशन के शूज पहने थे. वहीं उनका मास्क सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा था. एक्टर ने क्रॉस बना हुआ ब्लैक डिजाइनर मास्क लगाया हुआ था. 

Photos: Yogen Shah

Advertisement
रणवीर सिंह
  • 4/8

ब्लू शेड के आउटफिट में रणवीर का यह लुक सोशल मीड‍िया पर वायरल है. वे हर बार की तरह इस बार भी अपना यूनीक अंदाज पेश कर रहे हैं. 

Photos: Yogen Shah

रणवीर सिंह
  • 5/8

रणवीर सिंह ने कैमरा को पोज भी दिए. उन्होंने अपार्टमेंट से निकलते और कार में बैठने तक, पैपराजी को रिस्पॉन्ड किया. उनके ये सभी एक्शंस कैमरा में कैद देखे जा सकते हैं. 

Photos: Yogen Shah

रणवीर सिंह-दीप‍िका पादुकोण
  • 6/8

पिछले दिनों पत्नी दीप‍िका पादुकोण के बर्थडे पर रणवीर सिंह ने एक स्पेशल फोटो शेयर की थी. दीप‍िका संग उनकी इस तस्वीर को लोगों ने काफी पसंद किया था. इससे पहले रणवीर ने दीप‍िका के बचपन की फोटो भी साझा की थी. 
 

रणवीर सिंह
  • 7/8

नए साल पर रणवीर, दीप‍िका संग रणथंभौर ट्र‍िप पर गए थे. दोनों ने इस ट्र‍िप की शानदार तस्वीरों को साझा भी किया. ट्र‍िप पर जाने से पहले, कपल को एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए थे. 
 

रणवीर सिंह-रोहित शेट्टी
  • 8/8

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्मों में 83 और सर्कस शामिल है. 83 में रणवीर ने कप‍िल देव की भूमिका निभाई है. इसके अलावा वे डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ फिल्म सर्कस में काम कर रहे हैं. इस फिल्म की बीटीएस फोटो एक्टर ने साझा की थी.  

Advertisement
Advertisement