साल 2020 में फिल्मों का कारोबार लगभग ठप पड़ा रहा. लेकिन इस साल 2021 में यह दोगुनी रफ्तार से चल पड़ा है. जनवरी 2021 में कई वेब सीरीज और फिल्मों के ऐलान के साथ आने वाले महीनों के प्रोजेक्ट लिस्ट भी रिलीज किया जा चुका है. जहां जनवरी में सैफ अली खान का तांडव तो वहीं फरवरी में मनोज बाजपूयी का फैमिली मैन 2 वेब सीरीज आने वाला है. जानें अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्मों के नाम.
द फैमिली मैन 2
मनोज बाजपेयी की बेहतरीन वेब सीरीज द फैमिली मैन पार्ट 2 फरवरी में रिलीज होने वाला है. इसका पहला सीजन सितंबर 2019 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. एक्शन और एंटरटेनमेंट से भरे इस सीरीज के दूसरे सीजन के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
पूजा भट्ट स्टारर वेब सीरीज बॉम्बे बेगम्स की रिलीज डेट को लेकर अभी खुलासा नहीं हुआ है. इसमें पूजा के अलावा अमृता सुभाष, आद्या आनंद और शाहना गोस्वामी भी हैं. यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. सीरीज में अलग-अलग महिलाओं की कहानी के बारे में दिखाया गया है.
प्यार-रोमांस और दर्द से भरा इस रोमांटिक वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पहले दो सीजन दर्शकों को काफी पसंद आए थे. इस बार इसमें बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला नजर आएंगे. यह आल्ट बालाजी पर जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
अमित साध के इस वेब सीरीज को लेकर काफी चर्चा है. इस सीरीज में अमृता पुरी, सुशांत सिंह और अली गोनी भी नजर आएंगे. यह करगिल वार के रियल हीरो मेजर दीपेंद्र सिंह सेंगर की रियल लाइफ से प्रेरित है. यह सीरीज जबरदस्त एक्शन और जीत के जज्बे से भरपूर है. जिद जीत की सीरीज 22 जनवरी को जी5 पर रिलीज किया जाएगा.
जी 5 के वेब सीरीज द टेस्ट केस सीजन 2 में हरलीन शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले सीजन 1 में निमरत कौर ने शानदार अभिनय किया था. सीरीज की कहानी एक महिला आर्मी ऑफिसर के इर्द-गिर्द घूमती है. सीरीज के रिलीज को लेकर जल्द ही अनाउंसमेंट की जाएगी.
26 नवंबर को हुए मुंबई अटैक पर आधारित वेब सीरीज मुंबई डायरीज 26/11 अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा. सीरीज में मोहित रैना, कोंकणा सेन शर्मा, टीना दत्ता, श्रेया धन्वंतरी अहम भूमिका में हैं. इस स्पेशल सीरीज के लिए फैंस को मार्च तक का इंतजार करना पड़ेगा.
चार भाई-बहनों और उनकी मंजिल की कहानी पर बनीं एकता कपूर की यह वेब सीरीज फरवरी में रिलीज होगी. सीरीज में जैन इमाम, अनुष्का सेन, अदिति शर्मा, रोहन मेहरा आदि टीवी के पॉपुलर स्टार्स शामिल हैं.
सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज तांडव के लिए दर्शकों को फरवरी तक का इंजतार नहीं करना होगा. यह 15 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है. सत्ता के लिए की जाने वाली राजनीति पर बनी इस सीरीज में सैफ के अलावा सुनील ग्रोवर, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, डिंपल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे.
वेब सीरीज के अलावा कई फिल्में भी रिलीज होने वाली हैं. इनमें हाथी मेरे साथी 26 मार्च को, मिस बिहेवियर 22 जनवरी को, मैडम चीफ मिनिस्टर 22 जनवरी, प्रेमतमे 14 जनवरी, मास्टर 13 जनवरी सिनेमाघरों में रिलीज होगी.