scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

डीप नेकलाइन गाउन में छाईं पलक तिवारी, प्रिंसेस लुक में ढाया कहर, फिदा हुए फैंस

पलक तिवारी
  • 1/8

श्वेता तिवारी की लाडली बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी ने कम समय में इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमा लिया है. मगर पलक प्रोजेक्ट्स से ज्यादा अपने स्टाइल स्टेटमेंट्स और बोल्ड लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. 

 

(Photo: Instagram: @palaktiwarii)
 

पलक तिवारी
  • 2/8

20 साल की पलक तिवारी काफी स्टाइलिश हैं. वो हर लुक को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं. सोशल मीडिया पर उनके ग्लैमरस लुक्स छाए रहते हैं. 

 

(Photo: Instagram: @palaktiwarii)
 

पलक तिवारी
  • 3/8

पलक ने अब डीप नेकलाइन गाउन में अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनसे नजरें हटाना भी मुश्किल हो गया है. फ्लोरल गाउन में पलक किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं. 

 

(Photo: Instagram: @palaktiwarii)
 

Advertisement
पलक तिवारी
  • 4/8

एक्ट्रेस ने कई अलग अंदाज में पोज दिए हैं. फ्लोरल प्रिंसेस गाउन संग उन्होंने बालों में मेसी बन बनाया, जो उनके लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रहा है. 
 

 

(Photo: Instagram: @palaktiwarii)
 

पलक तिवारी
  • 5/8

मेकअप की बात करें तो उन्होंने आंखों को आईशैडो से कैटी लुक दिया है. आईलाइनर-मस्कारा लगाकर आंखों को डिफाइन किया. न्यूड लिपस्टिक के साथ अपने मेकअप लुक को फाइनल टच दिया. 
 

(Photo: Instagram: @palaktiwarii)
 

पलक तिवारी
  • 6/8

पलक के ग्लैमरस अंदाज पर फैंज दिल हार रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई हुई हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. 

 

(Photo: Instagram: @palaktiwarii)
 

पलक तिवारी
  • 7/8

एक यूजर ने लिखा- बहुत एलीगेंट...आपने जिस तरह इस ड्रेस को कैरी किया है वो शानदार है. दूसरे ने लिखा- आपने आग लगा दी. पलक को कोई बेबी डॉल बता रहा है तो कोई डीवा. कई फैंस फायर और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

(Photo: Instagram: @palaktiwarii)
 

पलक तिवारी
  • 8/8

पलक तिवारी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें हार्डी संधू के 'बिजली बिजली' सॉन्ग से तगड़ी पहचान मिली. वो सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में भी दिखाई दे चुकी हैं. फैंस को अब उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार है. 

 

(Photo: Instagram: @palaktiwarii)
 

Advertisement
Advertisement