scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस फेम रूपल बनीं दुल्हन, पति ने मंडप पर किया kiss, विदाई में हुईं इमोशनल

रूपल त्यागी
  • 1/8

टीवी एक्ट्र्रेस रूपल त्यागी अब मिसेज हो गई हैं. उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नोमिश भारद्वाज संग 5 दिसंबर को शादी रचाई. कपल ने इंटीमेट वेडिंग की. जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए.
 

Photo: Instagram @roopaltyagi06
 

रूपल त्यागी
  • 2/8

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर वेडिंग फोटोज पोस्ट की हैं. तस्वीरों में कपल का रोमांस भी देखने को मिलता है. रूपल और नोमिश की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आई है. वो साथ में मेड फॉर ईच अदर लगे.
 

Photo: Instagram @roopaltyagi06
 

रूपल त्यागी
  • 3/8

एक फोटो में नोमिश अपनी नई नवेली दुल्हन को माथे पर Kiss करते हुए दिखे. लाल लहंगे में रूपल स्टनिंग ब्राइड लगीं. दूल्हे राजा ने शादी में परिवार और दोस्तों संग मिलकर खूब डांस किया. 
 

 

Photo: Instagram @roopaltyagi06
 

Advertisement
रूपल त्यागी
  • 4/8

रूपल ने शादी की कैंडिड तस्वीरों को पोस्ट किया है. सेहरा बांधे दूल्हा बने नोमिश शादी की रस्में निभाते हुए नजर आए. रूपल की ब्राइडल एंट्री की झलक दिखी है. स्टेज पर नोमिश ने रूपल के हाथों पर Kiss किया और गले से लगाया.
 

Photo: Instagram @roopaltyagi06
 

रूपल त्यागी
  • 5/8

नोमिश एक्ट्रेस की मांग में सिंदूर भरते और गले में मंगलसूत्र पहनाते दिखे. शादी की रस्मों को निभाते हुए एक्ट्रेस इमोशनल भी हुईं. कपल की वेडिंग फोटोज पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. 
 

Photo: Instagram @roopaltyagi06
 

रूपल त्यागी
  • 6/8

विदाई के वक्त रूपल को भावुक होते देखा जा सकता है. इन खूबसूरत तस्वीरों को पोस्ट करते हुए रूपल ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. लाइफ के नए चैप्टर में कदम रखकर रूपल की खुशी की ठिकाना नहीं है. 
 

Photo: Instagram @roopaltyagi06
 

रूपल त्यागी
  • 7/8

रूपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो काफी समय से स्क्रीन से गायब हैं. रूपल को 'सपने सुहाने लड़कपन के'  शो से फेम मिला. वो बिग बॉस 9, झलक दिखाला जा और रंजू की बिटियां शो में दिखी हैं. 
 

Photo: Instagram @roopaltyagi06
 

रूपल त्यागी
  • 8/8

उनके पति नोमिश भारद्वाज की बात करें तो वो एनिमेशन फील्ड से जुड़े हुए हैं. वो लॉस एंजेलिस में रहते हैं. रूपल और नोमिश ने पिछले दिनों ही अपने रिलेशन को इंस्टा ऑफिशियल किया था. 
 

 

Photo: Instagram @roopaltyagi06
 

Advertisement
Advertisement