scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release: एनिमल-कर्मा कॉलिंग... भौकाल मचा रही ये फिल्में-वेब सीरीज, वीकेंड का मजा होगा दोगुना

'एनिमल' और 'कर्मा कॉलिंग'
  • 1/9

इस वीकेंड की लिस्ट के साथ हम तैयार हैं. अग लॉन्ग वीकेंड का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो आप अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स और सोनी लिव के अलावा जी5 पर रिलीज हुई 'सैम बहादुर', 'एनिमल' और 'कर्मा कॉलिंग' देखना प्रिफर कर सकते हैं. 

नेरू
  • 2/9

साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'नेरू' पांच भाषओं में है. आप हिंदी में इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है. 

Nyad
  • 3/9

स्विमिंग डॉक्यूमेंट्री 'Nyad' को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसमें एक बूढ़ी महिला की इंस्पीरेशनल कहानी दिखाई गई है जो स्विमर होती हैं. 

Advertisement
सैम बहादुर
  • 4/9

जी5 पर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' भी रिलीज हो चुकी है. मेकर्स ने फिल्म को गणतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया है. यह बायोपिक फिल्म है. थिएटर्स में तो कुछ खास चली नहीं, बल्कि कहानी काफी इंस्पीरेशनल है. 

I Saw The Devil
  • 5/9

अमेजन प्राइम पर कोरियन फिल्म I Saw The Devil आप देख सकते हैं. ये सीरियल किलींग पर आधारित फिल्म है, जिसमें एक शख्स देर रात सड़क पर मौजूद लड़कियों को उठाता है और उनकी दर्दनाक तरह से हत्या करता है. 

ग्रीसेल्डा
  • 6/9

ड्रग कार्टेल पर आधारित वेब सीरीज 'ग्रीसेल्डा' रिलीज हुई है जो आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. सोफिया वेरगारा इसमें लीड रोल में नजर आएंगी. 

Expats
  • 7/9

तीन महिलाओं की लाइफ किस तरह एक-दूसरे से जुड़ती है, इसकी कहानी है Expats. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. यह हॉलीवुड फिल्म है. 

कर्मा कॉलिंग
  • 8/9

रवीना टंडन की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. कह सकते हैं कि इसकी कहानी में 'द व्हाइट लॉटस' को कॉपी करने की कोशिश हुई है. 

एनिमल
  • 9/9

रणबीर कपूर और बॉबी देओल की कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म 'एनिमल' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. संदीप वांगा रेड्डी की इस फिल्म को जरा दिल थामकर देखिएगा. आप अपना ओपीनियन भी शेयर कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement