scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'वॉर 2' से लेकर 'सर्च' तक, ओटीटी पर आईं ये फिल्में-वेब सीरीज

वॉर 2-सर्च (Photo: Screengrab)
  • 1/8

नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, सोनी लिव, जी5, एम एक्स प्लेयर... कई ऐसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनपर हर वीकेंड नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं. इसमें ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' से लेकर कोंकणा सेन शर्मा की 'सर्चः द नैना मर्डर केस' तक फिल्में शामिल हैं.

जमनापार सीजन 2 (Photo: Screengrab)
  • 2/8

अमेजन एम एक्स प्लेयर पर वेब सीरीज 'जमनापार' की दूसरा सीजन आ चुका है. पिछले सीजन से इस सीजन में कहानी आगे बढ़ती दिखती है. शैंकी अपना सीए का लाइसेंस खो बैठते हैं और वो अपने पिता को उनकी कोचिंग में आर्थिक रूप से मदद करने को लेकर स्ट्रगल करते दिख रहे हैं. 

मिराई (Photo: Screengrab)
  • 3/8

डायरेक्टर कार्तिक गट्टमनेनी के निर्देशन में बनी 'मिराई' काफी दिलचस्प कहानी है.ये फिल्म जियो हॉट्टार पर आ चुकी है. इसमें तेजा सज्जा, मनोज कुमार मांचू और रितिका नायक लीड रोल में दि रहे हैं. कहानी एक अनाथ वेधा की है, जिसे पता चलता है कि उसका भाग्य नौ प्राचीन ग्रंथों की रक्षा करना है.

Advertisement
राइज एंड फॉल (Photo: Screengrab)
  • 4/8

दर्शकों का फेवरेट रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' काफी देखा जा रहा है. अरबाज पटेल इस शो के फाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं. हर हफ्ते एक-एक करके कंटेस्टेंट्स निकल रहे हैं. अशनीर ग्रोवर का ये शो कौन जीत पाता है, देखना दिलचस्प होने वाला है. 

सर्चः द नैना मर्डर केस (Photo: Screengrab)
  • 5/8

रोहन सिप्पी के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'सर्चः द नैना मर्डर केस' जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. इसमें कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में नजर आ रही हैं. एक पुलिस वाली की भूमिका में दिख रही हैं. इस सीरीज के 6 एपिसोड हैं, जिनमें नैना मर्डर केस कोंकणा सॉल्व करती नजर आएंगी. 

स्थल (Photo: Screengrab)
  • 6/8

जी5 पर रिलीज हुई फिल्म 'स्थल' फैन्स के बीच चर्चा में आई हुई है. जयंत दिगम्बर के निर्देशन में बनी ये फिल्म एक सेंसिटिव थीम पर आधारित है. गांव में किस तरह लड़कियों की अरेंज मैरिज की जाती है. उन्हें पढ़ाई-लिखाई से वंचित रखा जाता है, क्योंकि हर पेरेंट सिर्फ शादी करने के बारे में सोचता है. 

वॉर 2 (Photo: Screengrab)
  • 7/8

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कमाई तो ठीक-ठाक की थी, लेकिन डायरेक्शन में हर किसी को इसने निराश किया. अगर इस वीकेंड आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

बिग बॉस 19 (Photo: Screengrab)
  • 8/8

सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इस बार प्रणित मोरे, नीलम और जीशान कादरी के घर से बाहर आने की खबरें आ रही हैं. इस बार वीकेंड के वार में ये देखना दिलचस्प होगा कि एलीमिनेट कौन होता है. क्योंकि बीते हफ्ते तो नीलम और जीशान दोनों ही घर से बाहर होने को लेकर बच गए थे.

Advertisement
Advertisement