साल 2007 में आई शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'चक दे इंडिया' की एक्ट्रेस सागरिका घाटगे पिछले काफी समय से लाइमलाइट से दूर हैं. वो फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली और करीबी दोस्तों संग वेकेशन पर पहुंची हैं.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
सागरिका अपने पति पूर्व इंडियन क्रिकेटर जहीर खान और छह महीने के बेटे फतेहसिंह खान संग मालदीव घूमने गईं जहां उनका कूल अंदाज नजर आया.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
सागरिका ने मालदीव के बीच पर अपने बेटे संग मस्ती भरे पलों को एन्जॉय किया. साथ ही प्लेन व्हाइट टी-शर्ट और शॉर्ट्स में सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
वेकेशन फोटोज में सागरिका ने अपने बेटे फतेहसिंह की झलक भी दिखाई. एक फोटो में वो अपने पिता जहीर खान संग नजर आए, जिसमें जहीर अपने छह महीने के बेटे को स्विमिंग पूल में स्विम कराते नजर आए.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
सागरिका ने वेकेशन पर डीप सी डाइविंग के भी मजे लिए. उन्होंने समंदर के नीचे की दुनिया को देखने का एक्सपीरियंस लिया. साथ ही क्रूज शिप पर थोड़े आराम के पलों को एन्जॉय किया.
Photo: Instagram @sagarikaghatge
मालदीव में सागरिका ने अपने पति जहीर खान का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया. उन्होंने उनके लिए स्पेशल केक भी ऑर्गेनाइज किया. साथ ही अपने बेटे के साथ एक परफेक्ट फैमिली फोटो भी क्लिक कराई.
Photo: Instagram @sagarikaghatge