scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

छोटी बहन की विदाई पर इमोशनल हुईं कृति, खाली हुआ घर, बोलीं- दिल भर आया...

कृति सेनन
  • 1/10

5 साल की डेटिंग के बाद नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन पति-पत्नी बनकर अपना सफर शुरू कर चुके हैं. 11 जनवरी को कपल ने उदयपुर में धूमधाम से शादी रचाई थी, जिसमें चंद करीबी और परिवार शामिल था. 
 

PHOTO: Instagram @kritisanon

कृति सेनन
  • 2/10

शादी के दो दिन बाद मुंबई में नूपुर और स्टेबिन का रिसेप्शन रखा गया. नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन में बॉलीवुड और टीवी की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं. शादी और रिसेप्शन दोनों में ही कृति बड़ी बहन का फर्ज निभाती दिखीं. 

PHOTO: Instagram @kritisanon

कृति सेनन
  • 3/10

पूरे वेडिंग फंक्शन में कृति अपनी छोटी बहन को संभालती नजर आईं. नूपुर की विदाई के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर शादी की कई अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में बहन के लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. 

PHOTO: Instagram @kritisanon

Advertisement
कृति सेनन
  • 4/10

कृति लिखती हैं कि शब्द कभी काफी नहीं होते मेरी भावनाओं को बयां करने के लिए, अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मेरा छोटा सा बच्चा शादी कर चुका है. जब मैं 5 साल की थी तब तुम्हें पहली बार गोद में लेने से लेकर अब तुम्हारी चादर पकड़ने और तुम्हें अब तक की सबसे खूबसूरत दुल्हन के रूप में देखने तक, मेरा दिल तुम्हारे के लिए खुशी, प्यार से भरा है.

PHOTO: Instagram @kritisanon

नूपुर सेनन
  • 5/10

आगे वो लिखती हैं कि देखकर दिल इतना भर आया कि तू इतनी खुश है, प्यार में डूबी हुई और अपनी जिंदगी के सबसे हसीन चैप्टर की शुरुआत कर रही है. बेस्ट लाइफ पार्टनर के साथ, जैसा हम तेरे लिए चाहते थे.

PHOTO: Instagram @kritisanon

कृति सेनन
  • 6/10

कृति ने स्टेबिन का फैमिली में वेलकम करते हुए लिखा कि तू हमारा फैमिली मेम्बर बन चुका है, 5 साल से ज्यादा हो गया और हर साल हमारा बॉन्ड और मजबूत होता गया. आई लव यू स्टेबू और मुझे पता है कि मुझे लाइफटाइम का भाई और दोस्त मिल गया जो हमेशा मेरे साथ रहेगा.


PHOTO: Instagram @kritisanon

कृति सेनन
  • 7/10

तुम दोनों को शादी करते और वाउज बोलते देखना मेरी लाइफ के सबसे इमोशनल और ब्यूटीफुल मोमेंट्स में से एक था. क्या कीमती यादें हैं. तुम दोनों को लाइफटाइम खुश रहो. वो मेरी जान है और मुझे पता है तेरी भी लाइफटाइम के लिए. मै उसे कभी सच में खुद से दूर नहीं जाने दूंगी, तो वेलकम टू द सेनन फैमिली.


PHOTO: Instagram @kritisanon

कृति सेनन
  • 8/10

नूपुर भले तू 20 मिनट की दूर पर रहेगी और घर आती रहेगी, लेकिन घर बिना तेरी हंसी के बिना सच में खाली लग रहा है. पर खुशी है कि अब तू दो घरों में खुशियां बांटेगी.


PHOTO: Instagram @kritisanon

कृति सेनन
  • 9/10

छोटी बहन के लिए कृति की पोस्ट उनके फैन्स का दिल छू रही है. फैन्स कृति को बेस्ट सिस्टर का टैग दे रहे हैं. 


PHOTO: Instagram @kritisanon
 

Advertisement
कृति सेनन
  • 10/10

बॉलीवुड सेलेब्स कृति सेनन को उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन की शादी के लिए बधाई दे रहे हैं. कृति के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो नूपुर के प्यार से उनकी शादी कराकर कितनी खुश हैं.

 

PHOTO: Instagram @kritisanon
 

Advertisement
Advertisement