scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कटरीना के नक्शेकदम पर बहन इसाबेल, तस्वीरों में देखें ग्लैमरस लुक

इसाबेल कैफ
  • 1/7

कटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे फेमस और सफल एक्ट्रेसेज में से एक हैं. कटरीना की खूबसूरती और एक्टिंग स्किल्स के सभी दीवाने हैं. इस विदेशी ब्यूटी की छोटी बहन इसाबेल कैफ भी अब फिल्मी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की कोशिश कर रही हैं. अब इसाबेल ने बड़ी बहन कटरीना के नक्शेकदम पर चलना शुरू कर दिया है. 
 

इसाबेल कैफ
  • 2/7

इसाबेल कैफ भी अपनी बहन कटरीना कैफ की तरह बेहद स्टाइलिश अंदाज में रहना पसंद करती हैं. उनके कैजुअल लुक्स के तो सब दीवाने हैं ही लेकिन जब वह तैयार होकर बाहर जाती हैं तब किसी भी नजरें उनसे नहीं हटतीं. उनके लुक्स काफी बेमिसाल होते हैं. 
 

इसाबेल कैफ
  • 3/7

इसाबेल को कई पार्टियों, शादियों और इवेंट पर बहन कटरीना कैफ संग देखा गया है. ऐसे में कहना होगा कि उनका अपने लुक्स के साथ सभी का दिल जीता है. अपने करियर को लेकर भी वह बहन कटरीना को फॉलो कर रही हैं. कटरीना की तरह इसाबेल को भी सलमान खान ही लॉन्च कर रहे हैं. 
 

Advertisement
इसाबेल कैफ
  • 4/7

सलमान खान, इसाबेल को फिल्म क्वथा से लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इस फिल्म में उनके साथ सलमान के जीजा आयुष शर्मा होंगे. आयुष इस फिल्म में एक आर्मी अफसर का किरदार निभा रहे हैं. वह इसाबेल संग रोमांस करते नजर आयेंगे. 
 

इसाबेल कैफ
  • 5/7

हाल ही में इसाबेल का माशाल्लाह नाम का एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. यह इसाबेल का पहना म्यूजिक वीडियो है और इसे खूब सराहना मिल रही है. माशाल्लाह गाने को सिंगर दीप मनी ने गाया है. इसके म्यूजिक वीडियो में इसाबेल जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. 
 

इसाबेल कैफ
  • 6/7

इस गाने को लेकर इसाबेल कैफ की तारीफ सलमान खान ने भी की है. उन्होंने इस गाने को शेयर करते हुए सलमान खान ने लिखा, 'अरे वाह इसाबेल. बहुत प्यारा गाना और तुम बहुत अच्छी लग रही हो. बहुत बधाईयां.' साथ ही उन्होंने इसाबेल और दीप मनी को इस पोस्ट में टैग भी किया है. 
 

इसाबेल कैफ
  • 7/7

इसाबेल अपने फिल्मी करियर को लेकर खूब तैयारी कर रही हैं. साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन में इसाबेल ने बहन कटरीना संग काफी मस्ती की है. दोनों बहनों ने घर को तो सम्भाला ही साथ ही फैन्स को भी एंटरटेन किया. 
 

Advertisement
Advertisement