scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

करण जौहर का एयरपोर्ट लुक वायरल, चर्चा में जैकेट पर लिखा कैप्शन

करण जौहर
  • 1/8

फिल्म मेकर करण जौहर मंगलवार को मुंबई को एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. इस दौरान का उनका फैशन स्टेटमेंट सबकी नजरों में आ गया. खासकर उनके जैकेट पर लिखा हुआ कैप्शन चर्चा में है. करण ने डेनिम पहन रखी थी. करण की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

करण जौहर
  • 2/8

करण जौहर ने अपने पूरे लुक के साथ Louis Vuitton का एक बैग भी कैरी किया. उन्होंने camo प्रिंटेड जैकेट पहनी हुई थी. उनकी जैकेट काफी अपीलिंग थी. 

करण जौहर
  • 3/8

जैकेट पर कई मैसेज भी लिखे हुए थे. एक मैसेज में लिखा था-'Stop Following Me'. करण जौहर का ये लुक चर्चा में बना हुआ है. 

Advertisement
करण जौहर
  • 4/8

मालूम हो कि करण जौहर अपनी ड्रेसिंग सेंस की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनकी ड्रेसिंग स्टाइल काफी यूनिक और डिफरेंट रहती हैं. 

करण जौहर
  • 5/8

हाल ही में करण जौहर ने अपने बच्चे यश और रूही का बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके बर्थडे पर करण ने एक पार्टी भी होस्ट की. इस पार्टी में तमाम सेलेब्स भी पहुंचे. करीना भी तैमूर के साथ दिखीं.

करण जौहर
  • 6/8


वहीं करण ने बच्चों संग एक मस्तीभरा वीडियो भी शेयर किया. वीडियो में करण के बच्चे उनके चमकीले कपड़ों का मजाक उड़ाते दिखे.

करण जौहर
  • 7/8

रूही और यश कह रहे हैं कि करण के फैशन सेंस से वे तंग आ चुके हैं. ये सुन करण भी खासा हैरान हो जाते हैं और हंसने लगते हैं.

करण जौहर
  • 8/8


फोटोज- योगेन शाह

Advertisement
Advertisement