scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जैस्मिन ने अली गोनी को गिफ्ट की स्वेट शर्ट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

अली-जैस्मिन
  • 1/8


देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है. फिनाले की ओर बढ़ रहा बिग बॉस अब तमाम कंटेस्टेंट की धड़कनों को बढ़ा रहा है. इस टेंशन को कम करने के लिए मेकर्स ने सभी कंटेस्टेंट के करीबियों को घर में भेजा है.
 

अली-जैस्मिन
  • 2/8

इस कड़ी में जैस्मिन भसीन को अली गोनी का कनेक्शन बना भेजा गया है. पहले बतौर कंटेस्टेंट सभी को इंप्रेस कर चुकीं जैस्मिन अब सिर्फ और सिर्फ अली को सपोर्ट करने के लिए आई हैं.

अली-जैस्मिन
  • 3/8

जैस्मिन ने अली के लिए एक खास तोहफा भी ले लिया है. एक्ट्रेस ने अली गोनी को एक स्वेट शर्ट गिफ्ट की है. अब वैसे तो स्वेट शर्ट काफी आम चीज है, लेकिन उसकी कीमत ने इसे काफी खास बना दिया है.
 

Advertisement
अली-जैस्मिन
  • 4/8

एक्ट्रेस ने अली को 1 लाख से भी ज्यादा मंहगी स्वेट शर्ट गिफ्ट कर दी है. उस स्वेट शर्ट को पाकर अली भी खासा खुश नजर आ रहे हैं. वे जैस्मिन को कहते सुनाई दे रहे हैं- मैं इसे बर्थडे पर पहनने वाला हूं. इस पर जैस्मिन ने दावा किया है कि बर्थडे के लिए दूसरा गिफ्ट है.
 

अली
  • 5/8

अब जैस्मिन का यूं अली को सरप्राइज देना फैन्स को पसंद आ गया है. बिग बॉस में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. दोनों की बॉन्डिंग ना सिर्फ मजबूत थी बल्कि उनका गेम भी शानदार रहा था.

अली
  • 6/8

वहीं जैस्मिन जरूर बेघर हो चुकी हैं लेकिन वे अली को शो जीतता हुआ देखना चाहती हैं. उन्होंने खुद बताया था कि वे सभी से अपील कर रही हैं कि हर कोई अली गोनी को ही वोट करे.
 

अभिनव
  • 7/8

गेम की बात करें तो मंगलवार को अभिनव शुक्ला बेघर हो गए. घर आए कनेक्शन के फैसले की वजह से फिनाले से ठीक पहले अभिनव का सफर खत्म हो गया. उनका जाना कई कंटेस्टेंट को हैरान कर गया.

अभिनव-रुबीना
  • 8/8


वहीं रुबीना दिलैक भी काफी रोती हुईं दिखाई दीं. उन्होंने इमोशनल अंदाज में जोर देकर कहा कि अभिनव ने खुद को साबित किया है, उन्होंने उनसे ज्यादा स्ट्रगल किया है.

Advertisement
Advertisement