scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

कंगना के ट्वीट पर शशि थरूर का रिएक्शन, 'हर महिला आप जैसी सशक्त बने, यही सपना'

कंगना रनौत
  • 1/8

एक्ट्रेस कंगना रनौत हर मुद्दे पर बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. वे हमेशा अपने विचारों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्टर और नेता कमल हासन के एक ट्वीट की वजह से कंगना रनौत और कांग्रेस नेता शशि थरूर में ट्विटर वॉर शुरू हो गया.

कंगना
  • 2/8

मामला सिर्फ इतना है कि कमल हासन की नजरों में घर में काम करने वालीं गृहणियों को भी कुछ वेतन मिलना चाहिए. उनकी भी कुछ इनकम होनी चाहिए. कमल के इन विचारों से शशि थरूर भी सहमत नजर आए और उन्होंने सपोर्ट में ट्वीट किया.

कंगना रनौत
  • 3/8

इसके बाद कंगना रनौत ने इस मुद्दे में कूदते हुए शशि थरूर पर निशाना साधा. उनकी नजरों में हर चीज की कीमत आंकना गलत है. वे मानती हैं कि गृहणियां अपने घर की रानियां होती हैं और उन्हें सिर्फ सम्मान चाहिए.

Advertisement
शशि थरूर
  • 4/8

अब कंगना के ट्वीट पर शशि थरूर ने जवाब दिया है. उन्होंने एक तरफ एक्ट्रेस की कुछ बातों पर सहमति जताई है तो वहीं दूसरी तरफ अपनी बात को ऊपर रखा है.

शशि थरूर
  • 5/8

शशि ट्वीट कर कहते हैं- मैं आपकी बात से सहमत हूं, गृहणियों की जिंदगी में कई चीजें  होती हैं, जिन्हें कीमत में नहीं आंका जा सकता. लेकिन ये मुद्दा उन चीजों को लेकर नहीं है. हम चाहते हैं कि हर महिला को कुछ ना कुछ वेतन तो मिलना ही चाहिए, उनके काम को पहचान मिलनी चाहिए.

शशि थरूर
  • 6/8

कांग्रेस सांसद अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं- मैं चाहूंगा कि हिंदुस्तान की हर महिला आप जितनी सशक्त हो पाए. शशि थरूर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

कंगना रनौत
  • 7/8

अब कंगना की तरफ से क्या जवाब दिया जाता है, इसका इंतजार सभी को रहेगा. वैसे एक्ट्रेस ने सिर्फ शशि थरूर संग डिबेट की हो, ऐसा नहीं है. उन्होंने शिवसेना सांसद संजय राउत से लेकर सिंगर दिलजीत तक, सभी संग ट्विटर वॉर कर रखी है.

कंगना रनौत
  • 8/8

उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता से दिखा दिया है कि वे हर मुद्दे पर अपने विचार रखना जानती हैं और उन पर हमेश मजबूती से खड़ी भी दिख जाती हैं.

Photo Credit- Kangana Instagram

Advertisement
Advertisement