scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस से लेकर कपिल शर्मा संग शो कर चुकी हैं नई 'गोरी मैम', रियल लाइफ पति से 20 साल हैं छोटी

नेहा पेंडसे
  • 1/9

पॉपुलर टीवी शो भाबीजी घर पर हैं सिर्फ कॉमेडी ही नहीं बल्क‍ि शो के स्टार्स की वजह से भी लोगों के बीच मशहूर है. शो में गोरी मैम उर्फ अनीता भाभी के किरदार में सौम्या टंडन दर्शकों में बहुत पॉपुलर थीं. अब खबर है कि उन्होंने शो छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक सौम्या टंडन की जगह नेहा पेंडसे लेने वाली हैं. 

आस‍िफ शेख-सौम्या टंडन
  • 2/9

टीवी सीरियल 'मे आई कम इन मैडम' फेम नेहा पेंडसे इस शो में अपने से 20 साल बड़े आस‍िफ शेख के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. आस‍िफ, विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में हैं. मजेदार बात ये है कि रील लाइफ के अलावा रियल लाइफ में भी नेहा के पति उनसे 20 साल बड़े हैं. 

नेहा पेंडसे हसबैंगड शार्दुल के साथ
  • 3/9

नेहा पेंडसे ने पिछले साल 5 जनवरी 2020 को बॉयफ्रेंड शार्दुल सिंह बयास के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद उनके पति की पहली दो शादी और बच्चे की खबर ने जमकर सुर्ख‍ियां बटोरी. बाद में नेहा ने इन सब बातों पर सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें पहले से ये सब पता है. 
 

Advertisement
नेहा पेंडसे
  • 4/9

'वे बहुत अच्छे लोग हैं और मैं अपनी जिंदगी उनके साथ शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकती. ये मेरी जिंदगी की अभी तक की सबसे बढ़िया फीलिंग है. मैं अपनी जिंदगी से जुड़े लोगों का शुक्रिया अदा भी नहीं कर कि उन्होंने इस समय को इतना खूबसूरत बनाया है.'
 

नेहा पेंडसे
  • 5/9

टाइम्स ऑफ इंडिया से शादी के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा था, 'मैं अपनी जिंदगी के इस पड़ाव पर बहुत खुश हूं. मैं अपने सपनों के आदमी से शादी कर रही हूं और एक नए और बढ़िया परिवार का हिस्सा बनने जा रही हूं''. 
 

नेहा पेंडसे हसबैंगड शार्दुल के साथ
  • 6/9

मालूम हो कि नेहा के पति शार्दुल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कोई नाता नहीं रखते हैं. शादी से पहले नेहा की सगाई और शादी के बाद उनकी वेड‍िंग फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. मराठी दुल्हन के लुक में नेहा का लुक काफी पसंद किया गया था. 

नेहा पेंडसे
  • 7/9

शादी के अलावा नेहा टीवी शोज के कारण भी खूब चर्चा में रह चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस 12 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा नेहा, कपिल शर्मा के साथ काम कर चुकी हैं.
 

सौम्या टंडन
  • 8/9

वहीं बात करें भाबीजी घर पर हैं शो कि तो इसमें सौम्या टंडन गौरी मैम यानी अनीता भाभी का किरदार निभा रही थीं. उनका कैरेक्टर काफी फेमस था. शो में वो लगभग 5 साल तक रहीं. 
 

नेहा पेंडसे
  • 9/9

रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने पहले भी नेहा को अप्रोच किया था लेकिन चीजें काम नहीं कर पाईं. फिर 4 महीने बाद मेकर्स ने नेहा से दोबारा कनेक्ट किया और खबरें हैं कि इस बार डील फाइनल हो गई है. नेहा अब अनीता भाभी का रोल निभांएगी. उनके जल्द ही शूटिंग शुरू करने की खबरें हैं. हालांकि, इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है.

Photos: Neha Pendse Fans Instagram/Aasif Sheikh Official Instagram/Saumya Tandon Official Instagram
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement