scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'जाट' से लेकर 'भूल चूक माफ' तक, इस वीकेंड रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

जाट, भूल चूक माफ
  • 1/8

वीकेंड आ चुका है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली नई वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट भी तैयार है. इस बार राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' से लेकर सनी देओल की 'जाट' तक इसमें शामिल है.

छल कपटः द डिसेप्शन
  • 2/8

जी5 पर मिस्ट्री थ्रिलर 'छल कपट' वेब सीरीज है. श्रेया पिलगांवकर इसमें पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रही हैं. ये क्राइम इन्वेस्टिगेटिव स्टोरी पर आधारित है. 

जाट
  • 3/8

सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जाट' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. ये फिल्म है पावर पर आधारित. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था. 

Advertisement
स्टोलन
  • 4/8

अभिषेक बनर्जी की फिल्म 'स्टोलन' एक टेन्स थ्रिलर है. ये कहानी उन दो भाइयों की है जो एक मां से उसके बच्चे को छिनते हुए देख लेते हैं, वो भी विरान रेलवे स्टेशन पर. अमेजन प्राइम पर आप इसे देख सकते हैं. 

भूल चूक माफ
  • 5/8

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' 23 मई को थियटर्स में रिलीज हुई थी. अब अमेजन प्राइम पर आ चुकी है. 

वूल्फ मैन
  • 6/8

जियो हॉटस्टार पर हॉरर फिल्म 'वूल्फ मैन' रिलीज हुई है. ये एक परिवार की कहानी है जो फार्महाउस पर एक रात बिताने के लिए जाती है. वहां, उनका सामना एक अजीबो-गरीब प्राणी से होता है.

है जुनूनः ड्रीम डेयर डॉमिनेट
  • 7/8

जियो हॉटस्टार पर नील नितिन मुकेश, जैकलीन फर्नांडीस, सिद्धार्थ निगम, कुंवर अमर और बोमन ईरानी की म्यूजिकल ड्रामा वेब सीरीज 'है जुनूनः ड्रीम डेयर डॉमिनेट' रिलीज हो चुकी है. इसे आप देख सकते हैं.

सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव
  • 8/8

रीमा कागती की फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी नसीर शेख और बाकी के पार्टनर्स पर आधारित है जो मालेगांव के छोटे शहर में फिल्ममेकर बनने आते हैं. 

Advertisement
Advertisement