इस हफ्ते कई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं. इसमें नानी की सुपरहिट फिल्म 'हिट 3' से लेकर पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' शामिल है.
पंकज त्रिपाठी और श्वेता बासु प्रसाद की वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस 4' जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. ये एक कोर्ट रूम ड्रामा है, जिसे आप देखना प्रिफर कर सकते हैं.
ये एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित फिल्म है. पुलिस ऑफिसर अर्जुन सरकार एक बार फिर मर्डर की गुत्थी सॉल्व करते नजर आएंगे. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
इजरायली ड्रामा सीरीज Magpie का हिंदी वर्जन 'कानखजूरा' सोनी लिव पर रिलीज हो चुका है. इसमें मोहित रैना और रौशन मैथ्यू लीड रोल में नजर आ रहे हैं.
नीना गुप्ता और वत्सल सेठ की फिल्म 'आचारी बा' मां-बेटे की बॉन्डिंग को बयां करती है. एक मां, गांव से शहर अपने बेटे के पास आती है. एक नए रीति-रिवाज से परिचित होती है. कैसे वो दूसरी अपनी उम्र की महिलाओं संग बॉन्डिंग कर पाती है, ये दिखाया गया है.
जियो हॉटस्टार पर 'काली किताब' फिल्म रिलीज हुई है. काजल अग्रवाल इसमें लीड रोल में नजर आ रही हैं. अगर आप हॉरर फिल्म देखना पसंद करते हैं तो इसे देख सकते हैं.
रीमा कागती की फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म की कहानी नसीर शेख और बाकी के पार्टनर्स पर आधारित है जो मालेगांव के छोटे शहर में फिल्ममेकर बनने आते हैं.