scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

इरा खान ने नुपुर शिखरे संग रिलेशनशिप किया कंफर्म, शेयर कीं रोमांटिक फोटोज

इरा खान और नुपुर शिखरे
  • 1/7

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने गुरूवार को नूपुर शिखरे संग अपना रिश्ता इंस्टाग्राम ऑफिसियल कर दिया. इरा और नूपुर के साथ में होने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे. असल में हाल ही में इरा अपनी कजिन जीन मैरी की शादी में दिखी थीं. इस दौरान उनके साथ नुपूर शिखरे भी थे. दोनों की साथ में फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ये कयास लगने शुरू हो गए कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 
 

इरा खान और नुपुर शिखरे
  • 2/7

अब इरा ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे के साथ अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है. इरा ने वैलेंटाइन डे से पहले प्रॉमिस डे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिख नुपुर शिखरे से अपने प्यार का इजहार किया हैं. उन्होंने नुपुर संग अपनी कई सारी तस्वीरें पोस्ट की हैं. 
 

इरा खान और नुपुर शिखरे
  • 3/7

इरा ने नूपुर संग खींची फनी और रोमांटिक फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ''तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है.'' इरा ने पोस्ट में नुपुर को ड्रीम बॉय भी बताया है. फोटोज में दोनों को साथ में रोमांटिक पल शेयर करते देखा जा सकता है. फोटोज से जाहिर है कि दोनों साथ में काफी खुश हैं. 
 

Advertisement
इरा खान और नुपुर शिखरे
  • 4/7

इन फोटोज में दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे है. कभी एक-दूसरे का हाथ थाम तो कभी एक-दूसरी की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. इरा के इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें फैंस से लेकर सेलेब्स हर कोई बधाई दे रहा है. फातिमा सना शेख ने पोस्ट पर दिल के इमोजी शेयर करते हुए कमेंट में लिखा, ''Awwww.'' वहीं टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने लिखा, ''बहुत ही स्वीट.''
 

इरा खान और नुपुर शिखरे
  • 5/7

बता दें कि फिटनेस कोच नुपुर शिखरे को इरा खान काफी समय से जानती हैं. पिछले दिनों इरा ने नूपुर शिखरे के नाम एक लम्बी पोस्ट भी लिखी थी. इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि नूपुर ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी है. उन्होंने लिखा था कि कुछ लोग आपको खुश कर देते हैं. इसके लिए उन्हें कुछ करना नहीं होता बस आपके साथ होना होता है. नूपुर मेरे लिए वैसा ही है. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

इरा खान और नुपुर शिखरे
  • 6/7

इससे पहले खबरें थीं कि इरा खान, मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं. दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती थीं. लेकिन बाद में खबर आई कि उन्‍होंने और मिशाल ने दिसंबर 2019 में अपने दो साल के लंबे रिश्ते को खत्‍म कर दिया.
 

इरा खान और नुपुर शिखरे
  • 7/7

Photos- @khan.ira / Instagram

Advertisement
Advertisement