बिग बॉस सीजन 14 में फिनाले में पहुंचने की होड़ दिखने लगी है और तमाम कंटेस्टेंट अलग-अलग तिकड़म लगा अपनी जगह फाइनल करने में लगे हुए हैं. इस काम में निक्की तंबोली पहले ही बाजी मार चुकी हैं.
अब खबर आई है कि सीजन 14 की सबसे बड़ी एंटरटेनर राखी सावंत भी दूसरे घरवालों से आगे निकलते हुए फाइनल में पहुंच गई हैं. खबरी की तरफ से बताया गया है कि राखी ने मेकर्स का एक खास ऑफर मान लिया है.
हर सीजन की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट के सामने एक बड़ा लालच रखा गया था. उन्हें कहा गया था कि वे 14 लाख का चेक लेकर सीधे फाइनल में जगह बना सकते हैं. बस शर्त ये थी कि उतने ही पैसे उनकी विनिंग अमाउंट से काट लिए जाएंगे.
अब इस रेस में राखी सावंत, अली गोनी और राहुल वैद्य खड़े थे. जो भी कंटेस्टेंट गार्डन एरिया में जा सबसे पहले वो चेक उठाता, उसकी फाइनल में जगह पक्की हो जाती.
राखी ने वो कमाल कर दिखाया और खुद को सबसे बड़े रियलिटी शो के फिनाले तक पहुंचा दिया. अब निक्की तंबोली के साथ राखी भी फाइनलिस्ट बन चुकी हैं.
मालूम हो कि निक्की तंबोली का फाइनल में पहुंचना इसलिए खास रहा क्योंकि एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने उसमें बड़ी भूमिका निभाई. जब टास्क जीतने के बाद रुबीना से पूछा गया कि वे किसे फाइनल में देखना चाहती हैं तब उन्होंने निक्की तंबोली का नाम ले लिया.
अब क्योंकि रुबीना खुद नॉमिनेटेड थीं, ऐसे में वे टास्क जीतने के बाद भी खुद को फिनाले में नहीं पहुंचा पाईं. इसी वजह से निक्की तंबोली की किस्मत चमकी और उन्हें ये बड़ा मौका मिल गया.