scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

हर्षदीप कौर ने शेयर की बेटे की नई फोटो, मनाया 1 मंथ बर्थडे, Photos

हर्षदीप कौर
  • 1/7

बॉलीवुड सिंगर हर्षदीप कौर हाल ही में मां बनी थीं और अब उनका बेटा एक महीने का हो गया है. इस खुशी में हर्षदीप ने बेटे की एक नई फोटो पोस्ट करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में बेटे का एक वन मंथ बर्थडे सेलिब्रेट करतीं हर्षदीप ने अपना प्यार जाहिर किया है.

हर्षदीप कौर
  • 2/7

बेटे संग ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर करते हुए हर्षदीप कौर ने लिखा, ''विश्वास नहीं हो रहा कि हुनर आज एक महीने का हो गया है. समय सही में जाने कहां उड़ जाता है. आज मैं मां बनने का एक महीना पूरा होना सेलिब्रेट कर रही हूं. इस छोटे से लड़के ने मुझे बहुत कुछ सिखा दिया है. मैं तुमसे प्यार करती हूं मेरे प्यारे और मैं उम्मीद करती हूं कि तुम्हें वो सबकुछ दूं जो मैं दे सकती हूं.''

हर्षदीप कौर
  • 3/7

हर्षदीप कौर और उनके पति मनकीत सिंह ने अपने बेटे का स्वागत 2 मार्च को किया था. सिंगर ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी फैंस को देते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी. 

Advertisement
हर्षदीप कौर
  • 4/7

हर्षदीप कौर ने पति और बेटे संग फोटो शेयर करते हुए लिखा था- ''धरती पर थोड़ा सा स्वर्ग उतर आया है, और हमें मम्मी-डैडी बना दिया है. हमारा जूनियर सिंह आ गया है. हम बहुत एक्साइटेड हैं.''
 

हर्षदीप कौर
  • 5/7

हर्षदीप सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी का खुलासा बेटे के जन्म से कुछ दिन पहले ही किया था. उनकी खुशखबरी को सुनकर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस तक सभी ने खुशी जताई थी. 

हर्षदीप कौर
  • 6/7

करियर की बात करें तो हर्षदीप कौर की सिंगिंग की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके गाने फैंस की जुबान पर रहते हैं. हर्षदीप ने साल 2008 में सिंगिंग कंपटीशन 'जुनून-कुछ कर दिखाने का' शो जीता था. इसके बाद ही उनके बॉलीवुड म्यूजिक करियर की शुरुआत हुई थी.  
 

हर्षदीप कौर
  • 7/7

हर्षदीप कौर ने मनकीत सिंह के साथ साल 2015 में शादी की थी. दोनों बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे और फिर शादी के बंधन में बंध गए. ये शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी, जिसमें हर्षदीप और मनकीत के परिवार वाले शामिल हुए थे. 

Advertisement
Advertisement