scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

11 साल का साथ-5 साल में टूटी शादी, जानिए दीया मिर्जा की फर्स्ट लव स्टोरी

दीया
  • 1/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने तमाम फैन्स को साल 2021 का सबसे बड़ा सरप्राइज दे दिया है. वे 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी करने जा रही हैं.

दीया
  • 2/10

दीया की शादी की खबर इस समय ट्रेंड कर रही है. हर कोई काफी उत्साहित नजर आ रहा है और इस नए कपल को काफी शुभकामनाएं दे रहा है. इस खास मौके पर दीया की फर्स्ट लव स्टोरी को भी अब याद किया जा रहा है.

दीया मिर्जा
  • 3/10

ये बात तो सभी जानते हैं कि वैभव से पहले दीया की जिंदगी में साहिल सांगा ही मायने रखते थे. एक्ट्रेस ने साहिल संग अपनी जिंदगी के 11 साल बिताए हैं. दोनों ने जिंदगी के कई खूबसूरत पल साथ जिए हैं.

Advertisement
दीया मिर्जा
  • 4/10

बताया जाता है कि 2009 में दीया मिर्जा की पहली बार साहिल संग मुलाकात हुई थी. वो मुलाकात भी एक काम की वजह से रही थी. साहिल, दीया को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाने गए थे.
 

दीया मिर्जा
  • 5/10

अब दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे आगे बढ़ा लेकिन किसी ने कभी अपने दिल की बात नहीं कही. फिर पांच साल बाद साहिल सांगा ने दीया के सामने अपने प्यार का इजहार किया.

दीया मिर्जा
  • 6/10

वो इजहार भी काफी फिल्मी रहा क्योंकि साहिल ने न्यूयॉर्क के Brooklyn Bridge पर दीया को प्रपोज किया था. अपने घुटनों पर बैठ साहिल ने दीया संग पूरी जिंदगी बिताने का ऐलान किया था.

दीया मिर्जा
  • 7/10

दीया ने भी साहिल का वो इजहार स्वीकार किया और फिर अक्टूबर 18,2014 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए. अब क्योंकि साहिल सिख थे और दीया एक हैदराबादी, ऐसे में दोनों की शादी में मिनी इंडिया के दर्शन हो गए थे.

दीया मिर्जा
  • 8/10

लेकिन शादी के कुछ ही सालों बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें आना शुरू हुईं. 11 साल पुराना रिश्ता टूटता दिखने लगा और फिर 2019 में सोशल मीडिया पर दीया ने बड़ा ऐलान कर दिया.

दीया मिर्जा
  • 9/10

उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 11 साल तक एक-दूसरे के साथ रहने के बाद उन्होंने आपसी सहमती से अलग होने का फैसला लिया था. उन्होंने ये भी मेंशन किया कि वे और साहिल आगे भी दोस्त रहेंगे और एक-दूसरे की इज्जत करेंगे. 

Advertisement
दीया मिर्जा
  • 10/10


वैसे कुछ समय के लिए ऐसी खबरें आई थीं कि कनिका ढिल्लन की साहिल संग नजदीकियां दीया संग रिश्ता टूटने की वजह बनीं. लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसी सभी खबरों को बकवास बता दिया था और खुलकर कनिका का सपोर्ट भी किया.

Advertisement
Advertisement