scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

मैचिंग फेस मास्क में नजर आए दीपिका-रणबीर, कीमत सुन रह जाएंगे दंग

रणवीर-दीप‍िका, रणबीर-आल‍िया
  • 1/8

सेलिब्रिटीज के कपड़ों की कीमत तो हैरान करने वाली होती ही है, अब जबसे कोरोना वायरस महामारी फैली है, तब से वार्डरोब में डिजाइनर फेस मास्क का एक कलेक्शन और जुड़ गया है. आपने तरह-तरह के डिजाइन वाले फेस मास्क तो देखे ही होंगे, लेक‍िन क्या आपको इनकी कीमत पता है. इन डिजाइनर फेस मास्क की कीमत काफी महंगी होती है. रणबीर कपूर और दीप‍िका पादुकोण को भी हाल के दिनों में मैचिंग फेस मास्क पहने देखा गया. उनके इन फेस मास्क की कीमत सुन आप हैरान रह जाएंगे.

दीप‍िका पादुकोण
  • 2/8

दीप‍िका पादुकोण को कई बार ब्लैक फेस मास्क लगाए देखा गया है. उनका ये फेस मास्क Louis Vuitton ब्रैंड का है. इस फेस मास्क की कीमत 25, 770  रुपये है. 
 

रणबीर-आल‍िया
  • 3/8

वहीं रणबीर कपूर को भी इस ब्रैंड का फेमस मास्क लगाए कई बार स्पॉट किया गया है. दीप‍िका के बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन में भी रणबीर ब्लैक कलर के Louis Vuitton फेस मास्क में नजर आए थे. 
 

Advertisement
रणवीर-दीप‍िका
  • 4/8

दोनों ही सेलेब्स मैचिंग फेस मास्क में दिखे हैं और दोनों के ही इस फेमस मास्क की कीमत 25, 777 रुपये है.  Louis Vuitton लग्जरी लेबल वेबसाइट के इस फेस मास्क में कंपनी के इन‍िसियल्स 'LV'  साइड में देखे जा सकते हैं. 

Louis Vuitton फेस मास्क
  • 5/8

इस फेस मास्क के फीचर्स की बात करें तो इसे कैरी करने के लिए सिल्क पाउच भी दिया गया है. यह वाशेबल है और इसे धोने के बाद रीयूज किया जा सकता है.
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 6/8

इस फेस मास्क में दीप‍िका को हसबेंड रणवीर सिंह के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. उन्होंने ब्लैक स्लीवलेस टॉप और लाउंज पैंट्स के साथ इस मैचिंग फेस मास्क को लगाया था. 
 

दीप‍िका पादुकोण
  • 7/8

दूसरी बार वे ब्लैक स्वेटशर्ट और डिस्ट्रेस्ड डेनिम्स के साथ Louis Vuitton के इस ब्लैक फेस मास्क को लगाए नजर आईं थी. 
 

रणबीर कपूर
  • 8/8

वहीं रणबीर कपूर को इस फेस मास्क में तीन बार देखा जा चुका है. दीप‍िका के बर्थडे सेल‍िब्रेशन पर, दूसरी बार मुंबई एयरपोर्ट पर और तीसरी बार वे इस ब्लैक फेस मास्क को ऑल-ब्लैक लुक के साथ मैच करते नजर आए थे.  

Photos: Yogen Shah
 

Advertisement
Advertisement