गॉर्जियस डीवा दीपिका पादुकोण कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल में अपने ग्लैमरस अंदाज से जलवे बिखेर रही हैं. दीपिका कान्स से लगातार अपने एक से बढ़कर एक लुक शेयर कर रही हैं. हर लुक में दीपिका का अंदाज और उनका स्टाइल स्टेटमेंट देखने लायक हैं.
एक्ट्रेस ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर चिक अटायर में अपनी कुछ और तस्वीरें साझा की हैं. नई फोटोज में एक्ट्रेस व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और पिंक स्कर्ट में नजर आ रही हैं. दीपिका के स्कर्ट पर बटन की डिजाइनिंग उनके स्कर्ट को खास टच दे रही है.
चिक अटायर संग एक्ट्रेस से ब्लैक लॉन्ग बूट्स कैरी किए हैं, जो उनके स्टाइल स्टेटमेंट में चार चांद लगा रहे हैं. क्लासिक लुक संग एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को ड्रामेटिक टच दिया है.
आंखों में इंटेंस काजल, आईलाइनर, मस्कारा, न्यूड लिपस्टिक में दीपिका डीवा लग रही हैं. एक्ट्रेस ने मेसी हेयर बन बनाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस के इस एलीगेंट लुक पर फैंस फिदा हो रहे हैं और उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. दीपिका की इन तस्वीरों को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में फैंस QUEEN FOR A REASON 👑✨💖🖤🤍, Wow👑👑, Beautiful❤️❤️❤️❤️❤️❤️ लिखकर उनकी तारीफें कर रहे हैं.
सबसे खास बात ये है कि दीपिका पादुकोण इंडिया की तरफ से कान्स की पहली जूरी मेंबर बनी हैं. वे Louis Vuitton ब्रांड की पहली भारतीय एम्बेसडर भी हैं, जो अपने आप में ही गर्व की बात है.
कान्स 2022 में दीपिका शिमरी साड़ी से लेकर सिजलिंग रेड गाउन तक, डिफ्रेंट लुक में कहर बरपा रही हैं. एक्ट्रेस की ड्रेसेस से लेकर उनका मेकअप और हेयर स्टाइल हर चीज देखने लायक है.
कान्स फिल्म फेस्टिवल से दीपिका पादुकोण के सभी लुक्स सुपर अमेजिंग हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. दीपिका के अलावा, हिना खान, पूजा हेगड़े, हेली शाह, उर्शवी रौतेला सभी डीवाज कान्स में अपने ग्लैमरस अंदाज से जलवे बिखेर रही है.