scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

7 जन्मों का वादा करके चंद महीनों में टूट गईं इन सेलेब्स की शादी

पूनम पांडे और सैम बॉम्बे
  • 1/6

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे इस समय सुर्खियों में चल रही हैं. हाल ही में सैम बॉम्बे संग शादी रचाने वालीं पूनम ने अब अपने पति पर मारपीट का आरोप लगा दिया है. उन्होंने सैम के खिलाफ FIR तक दर्ज करवा दी है. दोनों का रिश्ता खत्म होने की कगार पर आ गया है. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड शादी में ऐसे विवाद देखे गए हों. कई ऐसी शादियां रहीं जो काफी जल्दी खत्म हो गईं.

सारा खान और अली मर्चेंट
  • 2/6

सारा खान और अली मर्चेंट

सारा और अली की तो काफी फिल्मी शादी थी. दोनों ने बिग बॉस 4 पर ही शादी कर ली थी. 2010 में निकाह के बाद साल 2011 में दोनों सारा और अली अलग हो गए. डिवोर्स फाइल कर दिया गया. उस समय सारा ने अपनी शादी को लेकर कई विवादित बयान दिए थे. सोशल मीडिया पर तो उनकी शादी को एक पब्लिसिटी स्टंट बताया गया, लेकिन सारा के मुताबिक उन्होंने सच्चा प्यार किया था.

मनीषा कोइराला और सम्राट दहाल
  • 3/6

मनीषा कोइराला और सम्राट दहाल


साल 2010 में मनीषा कोइराला ने सम्राट दहाल संग शादी की थी. दोनों की शादी नेपाल में हुई थी.लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ऐसी खबरे आने लगी थीं कि मनीषा और सम्राट की काफी लड़ाइयां हो रही हैं. मालूम ये भी चला कि मनीषा ने अपने दोस्तों को कहां था कि वे सम्राट को छोड़ना चाहती हैं. काफी विवादों के बाद मनीषा और सम्राट अलग हो गए थे. दोनों की शादी सिर्फ दो साल ही चल पाई.

Advertisement
करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम
  • 4/6

करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम

टीवी की दुनिया पर राज करने वाले करण सिंह ग्रोवर ने दो शादियां की हैं. बिपाशा संग एक बेहतरीन जिंदगी जी रहे करण ने एक जमाने में श्रद्धा निगम से शादी की थी. लेकिन दोनों के रिश्ते सिर्फ 10 महीने में खराब हो गए और फिर वे अलग हो गए. ऐसी अटकलें लगाई गईं कि श्रद्धा, करण के अफेयर की वजह से परेशान थीं. इसी वजह से वे उन से अलग भी हुईं.

किशोर कुमार और योगिता बाली
  • 5/6

किशोर कुमार और योगिता बाली
 

सिंगर और एक्टर किशोर कुमार की लव स्टोरी भी काफी हैरान कर देने वाली है. किशोर कुमार ने कुल तीन शादियां की थीं. उनकी तीसरी बीवी का नाम योगिता बाली था. लेकिन योगिता संग उनकी शादी सिर्फ दो साल ही चल पाई. दरअसल हुआ यूं कि योगिता, उस दौर में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को दिल दे बैठीं और बाद में उन से ही शादी रचा ली.

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा
  • 6/6

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा

पुलकित सम्राट ने साल 2014 में अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता रोहिरा से शादी की थी. जो रिश्ता शादी से पहले काफी हंसीन था, शादी के बाद सबकुछ बदल सा गया. बताया गया कि शादी के बाद पुलकित एक्ट्रेस यामी गौतम के करीब आ गए थे. जब श्वेता का मिसकैरिज हुआ था, उस समय भी पुलकित वहां मौजूद नहीं थे. इन्हीं दूरियों की वजह से सिर्फ 11 महीने पुलकित और श्वेता अलग हो गए थे.

Advertisement
Advertisement