scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

प्यार में इन बॉलीवुड सेलेब्स को मिला धोखा, टूटे रिश्तों की कहानी

दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, नरगिस, राज कपूर
  • 1/9

बॉलीवुड की फिल्मों में प्यार बहुत खूबसूरत और आसान दिखाई देता है, लेकिन असल जिंदगी में प्यार के मायने और हकीकत अलग ही होती है. फिल्मों में नजरों-नजरों में होने वाला प्यार और हैप्पी एंडिंग जैसी चीजें असल जिंदगी में कम ही होती हैं. पर्दे पर परफेक्ट पार्टनर दिखने वाले एक्टर्स भी अपनी असली जिंदगी में उतने परफेक्ट नहीं होते. इंडस्ट्री में ऐसे कई एक्टर्स हैं जिनके चीटिंग और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स की खबरें हमें सुनने को मिली है. आज हम उन्हीं एक्टर्स के बारे में बात करने जा रहे हैं. 

अक्षय कुमार और रवीना टंडन
  • 2/9

फिल्म मोहरा में अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने साथ में काम किया था. कहा जाता है कि दोनों का ऑनस्क्रीन रोमांस जल्द ही ऑफस्क्रीन रोमांस में भी बदल गया था. दोनों ने एक दूसरे को लगभग तीन सालों तक डेट किया और सगाई भी की थी. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाई. अक्षय कुमार के बारे में कहा जाता है कि वह उस समय दिल फेंक आशिक हुआ करते थे. रवीना ने ब्रेकअप के बाद अक्षय के बारे में कहा था कि उन्हें हर सुंदर लड़की को प्रपोज करने की आदत है.

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी
  • 3/9

बताया यह भी जाता है कि जब अक्षय और रवीना का ब्रेकअप हुआ, उस समय खिलाड़ी कुमार, शिल्पा शेट्टी को डेट कर रहे थे. अक्षय और शिल्पा की मुलाकात फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी के दौरान हुई थी. दोनों कई सालों तक साथ रहे और फिर साल 2000 में दोनों का काफी बुरा ब्रेकअप हुआ था. शिल्पा ने अपने इंटरव्यू में यह बात तक कही थी कि अक्षय कुमार ने उनका इस्तेमाल किया और वह शिल्पा और उनकी बेस्ट फ्रेंड ट्विंकल खन्ना के साथ टू टाइमिंग कर रहे थे.

Advertisement
गोविंदा और सुनीता आहूजा
  • 4/9

शादीशुदा गोविंदा को लेकर खबर थी कि उनका अफेयर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी से चल रहा था. दोनों ने हद कर दी आपने और चलो इश्क लड़ाएं और कई अन्य फिल्मों में साथ काम किया था. कहा जाता है कि गोविंदा और रानी की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री सिर्फ अच्छी एक्टिंग नहीं थी, बल्कि असल जिंदगी में दोनों के बीच बहुत कुछ चल रहा था. खबर यह भी आई थी कि दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. इस बारे में पता चलने के बाद गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने चीजें अपने हाथ में ली थीं. इसके बाद गोविंदा का अफेयर खत्म हुआ और उन्होंने बीवी से माफी मांगी थी.

आदित्य पंचोली और जरीना वहाब
  • 5/9

आदित्य पंचोली फिल्म इंडस्ट्री के सबसे विवादित सेलेब्स में से एक रहे हैं. लड़ाई-झगड़े से लेकर अफेयर तक हर तरह के विवाद से आदित्य का नाम जुड़ा है. एक समय पर खबर थी कि आदित्य पंचोली, कंगना रनौत को डेट कर रहे थे. उस समय भी आदित्य, जरीना वहाब के पति थे. हालांकि बाद में आदित्य ने यह मानने से मना कर दिया था कि उन्होंने कभी भी कंगना को डेट किया है. 

रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण
  • 6/9

रणबीर कपूर बॉलीवुड के फेमस कैसेनोवा रहे हैं. दीपिका पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ जैसी सुंदरियों को रणबीर ने डेट किया हुआ है. दीपिका और रणबीर की मुलाकात बचना ऐ हसीनों के दौरान हुई थी. दोनों को प्यार हुआ और रिलेशनशिप इतनी सीरियस हो गई थी कि दोनों एक दूसरे के पेरेंट्स से भी मिल चुके थे. हालांकि चीजें तब खराब हुई थीं जब दीपिका ने रणबीर को चीटिंग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा था. कहा जाता है कि रणबीर ने दीपिका पर कटरीना कैफ के साथ चीट किया था. दीपिका ने खुद इस बात को माना था कि रणबीर ने बहुत बुरी तरह उनके दिल को तोड़ा था. 

दिलीप कुमार और सायरा बानो
  • 7/9

एक्टर्स का अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड पर चीट करना कोई नई बात नहीं है. गुजरे जमाने में भी यह हुआ करता था. बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार ने भी अपनी पत्नी सायरा बानो पर चीट करने की गलती की थी. इस बारे में उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस चीज को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया था. सायरा और दिलीप ने 1972 में शादी की थी. साल 1981 में दिलीप ने सायरा के पति होते हुए आसमा रहमान से ब्याह रचा लिया था. यह रिश्ता दो सालों तक चला और फिर दिलीप, सायरा के पास आ गए थे. सायरा ने यह कहकर दिलीप साहब को माफ कर दिया था कि कई महिलाएं उनसे शादी करना चाहती हैं लेकिन दिलीप ने सायरा को चुना है.

राज बब्बर और स्मिता पाटिल
  • 8/9

दिलीप कुमार जैसा कुछ राज बब्बर के साथ भी हुआ था. राज बब्बर ने नादिरा से शादी की थी. लेकिन स्मिता पाटिल की खूबसूरती को देख उनपर दिल हार बैठे थे. स्मिता के लिए राज बब्बर ने अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया था. हालांकि स्मिता पाटिल के गुजर जाने के बाद वह अपनी पहली पत्नी और बच्चों के पास चले गए थे. तब नादिरा ने भी राज को माफ कर दिया था.

राज कपूर और नरगिस
  • 9/9

लीजेंडरी एक्टर राज कपूर को भी अपनी पत्नी कृष्णा कपूर पर चीट करने के लिए जाना जाता है. राज कपूर बॉलीवुड के जितने महान एक्टर थे, उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उलझी हुई भी थी. बताया जाता है कि राज कपूर, एक्ट्रेस नरगिस से प्यार करते थे. लेकिन घरवालों की मर्जी से उन्होंने कृष्णा से शादी की थी. शादी के बाद भी राज और नरगिस का रिश्ता था. यह रिश्ता 9 सालों तक चला और फिर जब राज ने पत्नी और बच्चों को छोड़ने से इनकार किया तो दोनों का ब्रेकअप हो गया था. यह ब्रेकअप राज और नरगिस दोनों के लिए बेहद मुश्किल था.

Advertisement
Advertisement
Advertisement