सेक्रेड गेम्स के बंटी का किरदार निभाने वाले एक्टर जतिन सरना इन दिनों शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. लेकिन दिक्कत सिर्फ एक है और ये वैलेंटाइन्स डे आ चुका है, पर क्यूपिड ने अपना जादू अभी जतिन सरना पर दिखाया नहीं है. ऐसे में अब जतिन सरना ने बताया है कि साल 2022 के लिए उनका प्लान क्या है.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में जतिन सरना ने कहा कि वह शादी करना चाहते हैं. राशि के हिसाब से उनकी शादी 2022 में होनी लिखी भी है. जतिन सरना ने कहा, 'मैं सही में शादी और बच्चे करना चाहता हूं. यही प्लान है. बस लड़की मिले जो मुझे और मेरी सोच को समझे. जब भी मुझे वो लड़की मिलेगी मैं उससे शादी कर लूंगा. 2022 मेरी शादी का साल बताया गया है.'
जतिन बताते हैं कि काम में बिजी होने की वजह से उनकी कोई पर्सनल लाइफ नहीं है. इसी की वजह से उनकी लव लाइफ भी ठंडी पड़ी हुई है. उन्होंने कहा, 'मेरी कोई लव लाइफ नहीं है और यही चीज मैं बदलना चाहता हूं.'
जतिन सरना ने आगे कहा, 'मेरी वर्क लाइफ ने मेरी जिंदगी को इस तरह से अपने अंदर समा लिया है कि इसकी वजह से लड़कियां मुझसे दूर रहती हैं. लड़कियों को अटेंशन चाहिए और मैं वो लड़का बन गया हूं जो टाइम नहीं दे पाता.'
जतिन सरना बताते हैं कि अपने काम की वजह से वह गायब हो जाते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं अपने रोल में मदहोश हो जाता हूं तो गायब हो जाता हूं. और मेरी पार्टनर को मेरी इस बात की वजह से मुश्किलों का सामना नहीं करना चाहिए.'
अपने रिश्तों के बारे में जतिन सरना ने बताया, 'मैं जिस भी रिश्ते में रहा हूं सभी लड़कियों ने मुझे सपोर्ट किया है. वह मुझसे प्यार करती हैं.' आगे उन्होंने अपनी आखिरी रिलेशनशिप के बारे में भी बात की और बताया कि उनका आखिरी रिश्ता तीन साल पहले 2019 में था. जब वह लंदन में थे. इसके बारे में जतिन कहते हैं, 'हमने इसे चलाने की कोशिश की थी.'
प्रोजेक्ट्स की बात करें तो पिछली बार जतिन सरना को फिल्म 83 में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने यशपाल शर्मा का किरदार निभाया था. जतिन सरना को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स में बंटी का किरदार निभाकर पहचान मिली थी. इसके अलावा उन्हें बमफाड़ और सोन चिड़िया जैसी फिल्मों में भी देखा गया था.