scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

आलीशान बंगले में रहती हैं अर्चना पूरन सिंह, देखें इंसाइड फोटोज

अर्चना पूरन सिंह
  • 1/8

एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ने बॉलीवुड से लेकर टीवी की दुनिया तक अपनी बेहतरीन पहचान बनाई है. वे शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में जज के तौर पर नजर आती थीं, लेकिन आपको बता दें कोविड के चलते यह शो अभी बंद है, लेकिन अर्चना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. 

अर्चना पूरन सिंह
  • 2/8

अर्चना अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने आलीशान बंगले की कुछ फोटोज और वीडियो शेयर की हैं. जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

अर्चना पूरन सिंह
  • 3/8

अर्चना ने जो अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए हैं, उसमें वह अपने बंगले का कोना-कोना दिखा रही हैं. इस फोटो में देखा जा सकता है अर्चना के घर के बाहर शानदार और बड़ा गार्डन है. जहां वे अक्सर योगा और अपना टाइम स्पेंड करती दिखती हैं.

Advertisement
अर्चना पूरन सिंह
  • 4/8

इस तस्वीर में देखा जा सकता है गार्डन में टेबल और कुर्सी भी रखी हुई हैं, जहां उनकी मां बैठकर रेस्ट कर रही हैं. अर्चना की इस वीडियो में वे अपनी फैमिली के संग टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं, वहीं आप उनके पीछे सोफे सेट भी देख सकते हैं. उनकी ये जगह छोटी पार्टी करने के हिसाब से वाकई शानदार है. 

अर्चना पूरन सिंह
  • 5/8

अर्चना के ये घर का मेन डोर है, जो पुरे शीशे से बना हुआ है और साथ ही काफी अच्छी लाइट्स का भी इस्तेमाल हुआ है. घर के गेट के बाहर आप काफी सारे पेड़-पौधे देख सकते हैं. शेयर की गई वीडियो में गार्डन एरिया अच्छे से देखा जा सकते हैं. 

अर्चना पूरन सिंह
  • 6/8

ये तस्वीर उनके ड्रॉइंग रूम की है. इस फोटो में आप अर्चना के पीछे शीशे से बना गिलास देखते सकते हैं. उनका ये रूम व्हाइट सोफे सेट और शीशे की टेबल से और भी खूबसूरत लग रहा है. अर्चना ने ये वीडियो अपने जन्मदिन पर शेयर की थी जब उनके बेटे ने उन्हें केक के साथ सरप्राइज दिया था. 

अर्चना पूरन सिंह
  • 7/8

उनका बेडरूम भी काफी खूबसूरत है, जहां लाइट कलर के परदे साथ में खूबसूरत बेड जिसपर व्हाइट शीट बिछी हुई है. आप उनके रूम में भी शीशे से बना दरवाजा देख सकते हैं. आपको बता दें उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है जिसपर उनके फैंस काफी प्यार देते हैं. 

 

अर्चना पूरन सिंह
  • 8/8

picture and video credit: @archanapuransingh \ इंस्टाग्राम 

 

Advertisement
Advertisement