scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

जसलीन से शादी की अफवाहों पर अनूप जलोटा, 'धोती-कुर्ता वाले हैं, मॉर्डन स्टाइल रास नहीं'

अनूप जलोटा और जसलीन
  • 1/7

भजन सम्राट अनूप जलोटा हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अब कहने को जसलीन मथारू उनकी शिष्या हैं, लेकिन जैसी जोड़ी दोनों की प्रोजेक्ट की जाती है, वो देख सभी उनकी केमिस्ट्री की तारीफ करते नहीं थकते.
 

अनूप जलोटा और जसलीन
  • 2/7

हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो वायरल हो गई थी. वायरल फोटो में जसलीन दुल्हन के अटायर में नजर आ रही थीं. फोटो को देख दावे किए गए कि अनूप जलोटा ने जसलीन संग शादी कर ली है.
 

अनूप जलोटा और जसलीन
  • 3/7

अब खुद अनूप जलोटा ने इस पर बात की है. उन्होंने जसलीन संग शादी वाली खबर को बकवास और झूठा बता दिया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में पूरी जानकारी दी है.

Advertisement
अनूप जलोटा और जसलीन
  • 4/7

अनूप कहते हैं- जसलीन की मॉर्डन ड्रेसिंग हमारे परिवार को रास नहीं आएगी. हम तो धोती-कुर्ता वाले हैं जो भक्ति भजन गाते हैं. जसलीन उससे कैसे मैच कर पाएंगी. मुझे लगता है कि मेरे आस-पास के लोगों को जसलीन का वो अंदाज सही नहीं लगता. उन्होंने जोर देकर कहा है कि अगर वे 35 साल के होते फिर भी जसलीन से शादी नहीं करते.

अनूप जलोटा और जसलीन
  • 5/7

वहीं अनूप बताते हैं कि जब से ये फोटो वायरल हुई है, उन्हें कई लोग बधाइयां दे रहे हैं. इस पर वे बताते हैं- मैं तो सीधा कह रहा हूं आपको भी मुबारकबाद. अब ऐसे लोगों को क्या ही कहा जाए जो सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज को सही मान लेते हैं.

अनूप जलोटा और जसलीन
  • 6/7

अपनी उस वायरल फोटो के बारे में अनूप बताते हैं कि ये तो एक फिल्म का सीन है. वे जसलीन संग फिल्म वो मेरी स्टूडेंट है में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अनूप, जसलीन के पिता का रोल निभा रहे हैं. ये फोटो भी उसी सीन की है.

अनूप जलोटा और जसलीन
  • 7/7

वैसे ये पहली बार नहीं है जब अनूप जलोटा और जसलीन को लेकर ऐसी अटकलें देखने को मिली हों. जब दोनों ने बिग बॉस में बतौर कपल एंट्री ली थी, उस समय भी उनके रिश्तों को लेकर काफी कुछ कहा गया था. लेकिन बाद में पता चला था कि दोनों सिर्फ गुरू-शिष्य का बॉन्ड शेयर करते हैं.

Advertisement
Advertisement