scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

एक्टिंग के साथ-साथ भेष बदलने के भी शहंशाह हैं अमिताभ, ये हैं स्पेशल लुक्स

अमिताभ बच्चन
  • 1/9

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं. वे पिछले कई सालों से यंग एक्टर्स के साथ ही कई फैंस के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बने हुए हैं. अमिताभ ना केवल अपनी फिल्मों से सुपरस्टारडम तक का सफर तय कर चुके हैं बल्कि उन्होंने अपने किरदारों के साथ ही अपने लुक्स को लेकर भी खूब प्रयोग किए हैं. आइए जानते हैं अमिताभ के चर्चित लुक्स के बारे में 
 

अमिताभ बच्चन
  • 2/9

फिल्म पा में अमिताभ के लुक ने फैंस को चौंका दिया था. उन्होंने इस फिल्म में 12 साल के एक बच्चे का रोल निभाया था जिसे प्रोग्रेरिया नाम की दुर्लभ बीमारी हो जाती है. इस फिल्म में अमिताभ के रियल लाइफ बेटे अभिषेक ने रील लाइफ में रोल रिवर्स करते हुए अमिताभ के पिता का रोल निभाया था. 


 

अमिताभ बच्चन
  • 3/9

फिल्म झूम बराबर झूम में अमिताभ बच्चन का काफी छोटा सा रोल था लेकिन अमिताभ इस फिल्म में काफी दिलचस्प लुक में नजर आए थे. अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म में अमिताभ का ये हिप्पी अंदाज फैंस के बीच लोकप्रिय हुआ था.

Advertisement
अमिताभ बच्चन
  • 4/9


फिल्म शहंशाह में अमिताभ बच्चन के लुक्स और उनकी कॉस्ट्यूम की काफी चर्चा रही थी. इस फिल्म में वे इंसाफ दिलाने वाले एक शख्स के तौर पर दिखाई देते हैं जो रात में अपना बदला लेने के लिए निकलता है.

अमिताभ बच्चन
  • 5/9


फिल्म 102 नॉटआउट में अमिताभ ने 102 साल के शख्स का रोल निभाया था जो काफी जिंदादिल होता है और 76 साल के ऋषि कपूर के किरदार का बाप होता है. इस कॉमेडी फिल्म को फैंस ने बहुत पसंद किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी कामयाब रही थी. 

अमिताभ बच्चन
  • 6/9

फिल्म गुलाबो सिताबो में अमिताभ ने एक उत्तर प्रदेश के शख्स का रोल निभाया था जो अपनी प्रॉपर्टी को लेकर बहुत ज्यादा पोजेसिव है और अक्सर उनकी अपने किराएदार आयुष्मान खुराना से अनबन होती रहती है. अमिताभ को उनके इस लुक में पहचानना फैंस के लिए आसान नहीं था.

अमिताभ बच्चन
  • 7/9


फिल्म बूम में अमिताभ बच्चन ने अपने लुक्स के साथ-साथ अपने किरदार के साथ भी काफी एक्सपेरिमेंट किया था और वे काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आए थे. इस फिल्म में अमिताभ के साथ गुलशन ग्रोवर भी दिखे थे और ये कटरीना कैफ की पहली फिल्म थी. 

अमिताभ बच्चन
  • 8/9


हॉलीवुड फिल्म द ग्रेट गैट्सबी में अमिताभ बच्चन का रोल मात्र कुछ मिनटों का ही है लेकिन उन्होंने छोटी सी मौजूदगी भी अक्सर फिल्म को चर्चा में ला देती है. इस फिल्म में ना केवल अमिताभ का लुक शानदार था बल्कि इस फिल्म में वे लेजेंडरी एक्टर लियोनार्डो डि कैप्रियो के साथ सीन शेयर करते भी दिखे थे.

अमिताभ बच्चन
  • 9/9

सुपरहिट फिल्म लावारिस के सॉन्ग मेरे अंगने में अमिताभ एक महिला के गेटअप में दिखे थे और इस दौरान वे सलवार सूट, लहंगा और साड़ी जैसे परिधानों में भी नजर आए थे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement