scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

21 साल में सिर्फ 3 हिट, न फिल्मों में चलीं न TV पर, आज कहां गायब हैं अमीषा पटेल?

अमीषा पटेल
  • 1/8

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने सुपर डुपर हिट फिल्म के साथ एंट्री मारी, रातोरात स्टारडम को छुआ, लेकिन फिर अचानक वे कहीं गायब हो गए. उनपर फ्लॉप एक्टर का टैग लग गया. एक्ट्रेस अमीषा पटेल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. साल 2000 में ऋतिक रोशन के अपोजिट धमाकेदार डेब्यू कर हिट हुईं अमीषा पटेल की आज कोई चर्चा नहीं है. 

अमीषा पटेल
  • 2/8

बैक टू बैक कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद अमीषा बॉलीवुड से कहीं गायब सी हो गई हैं. वे ना टीवी पर अपनी धाक जमा पाईं और ना ही फिल्मों में. अमीषा पटेल की गिनती बॉलीवु़ड की फ्लॉप एक्ट्रेस में की जाती हैं. 9 जून को अमीषा पटेल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर जानते हैं अमीषा के डूबे करियर के बारे में.

अमीषा पटेल
  • 3/8


अमीषा जब फिल्म इंडस्ट्री में तो आईं तो उन्हें काफी सराहा गया था. सभी को लगा था कि अमीषा फिल्मों में काफी लंबा जाएंगी.अमीषा की दूसरी फिल्म गदर भी सुपरहिट रही. तब तक अमीषा स्टार बन चुकी थीं. फिल्मों में अमीषा की डिमांड बढ़ने लगी थी.
 

Advertisement
अमीषा पटेल
  • 4/8


लेकिन इसके बाद बीच में आई कई फिल्में अमीषा की फ्लॉप रहीं. साल 2002 में आई फिल्म हमराज अमीषा के करियर को पटरी पर लाई. लेकिन इसके बाद से आज तक अमीषा को एक हिट नहीं मिल पाई है. अपने 21 साल के करियर में अमीषा ने कई फिल्में कीं लेकिन सिर्फ 3 ही हिट मूवीज दीं.

अमीषा पटेल
  • 5/8

इस दौरान अमीषा पटेल ने हिंदी ही नहीं तमिल और तेलुगू मूवीज में भी काम किया. कभी लीड हीरोइन बन वाहवाही लूटने वाली अमीषा ने साइड रोल भी किए, कैमियो भी किया, लेकिन फिल्म में अमीषा अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं रहीं.
 

अमीषा पटेल
  • 6/8

अमीषा की अभी भी कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. जिनमें देसी मैजिक, द ग्रेट इंडियन कसीनो, तौबा तेरा जलवा और फौजी बंद जैसी मूवीज हैं. फिल्मों में फ्लॉप अमीशा ने 2019 में बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया. बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि बिग बॉस हाउस की मालकिन के रूप में.
 

अमीषा पटेल
  • 7/8


लेकिन यहां भी अमीषा अपने जलवे नहीं बिखेर पाईं. उल्टा एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा. अमीषा को लेकर बने निगेटिव माहौल के बाद बिग बॉस में उनकी जर्नी को 1-2 एपिसोड के बाद खत्म कर दिया गया. फिनाले एपिसोड में भी अमीषा पटेल नजर नहीं आईं.

अमीषा पटेल
  • 8/8

अमीषा पटेल इन दिनों इवेंट् या शोज में गेस्ट अपीयरेंस देते या रैंप वॉक करते दिखाई देती हैं. उनकी फिल्में कब रिलीज होती हैं और कब उतर जाती हैं, किसी को इसके बारे में मालूम नहीं रहता. अमीषा इंस्टा पर एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट फोटोज फैंस के साथ जरूर शेयर करती हैं.

PHOTOS: Ameesha Patel Instagram

Advertisement
Advertisement