जाह्नवी कपूर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म धड़क से की थी. इस फिल्म में जाह्नवी शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर संग नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म से ही सौ करोड़ के क्लब में शामिल हो गईं. जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे जल्द ही दोस्ताना 2 में नजर आएंगी.
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर ओरेंज बिकिनी में तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में जाह्नवी बेहद ही गॉर्जियस लग रही हैं. उनका यह फोटोशूट कई फैशन मॉडल्स को टक्कर देता नजर आ रहा है.
अपनी इस ग्लैमरस स्वीर के साथ जाह्नवी ने कैप्शन भी काफी इंट्रेस्टिंग दिया है. जाह्नवी लिखती हैं, आइए हम इस पृथ्वी पर अन्य प्राणियों की तरह हल्के ढंग से चलना शुरू करें..तब शायद हमें यह एहसास हो कि हमारा पर्यावरण एक ऐसी चीज है जिसे हम सभी शेयर करते हैं
जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी के काफी करीब हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन वे खुशी संग तस्वीरें और स्टोरीज शेयर करती रहती हैं. मां श्रीदेवी के मौत के बाद जाह्ववी और खुशी के बीच बॉन्डिंग और भी गहरी हुई है.
जाह्नवी अपने जिम और डांस क्लास को लेकर काफी डिसिप्लिन रही हैं. चाहे सिचुएशन कैसी भी रहे, वे हमेशा कोशिश करती हैं कि उन्हें कभी मिस न करें.
पर्सनल लाइफ की बात करें, तो जाह्नवी का नाम उनके पहले को-एक्टर ईशान खट्टर संग जुड़ चुका है. कई पब्लिक इवेंट्स और पार्टीज में इन्हें साथ देखा गया है लेकिन कुछ समय से इनके बीच की दूरी बढ़ी है और इसका कारण अनन्या को माना जा रहा है.
जाह्नवी की हालिया रिलीज फिल्म रूही अफजा थी. फिल्म में भूत बनी जाह्नवी के किरदार को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया. इसके साथ ही गुंजन सक्सेना में उनके किरदार की तारीफ हुई थी. हालांकि उनकी यह दोनों फिल्में थिएटर का चेहरा नहीं देख पाई और कोरोना के कारण उसे डिजिटल पर ही रिलीज करना पड़ा.
जाह्नवी स्वभाव से काफी केयरिंग रही हैं. वे अपने पूरे स्टाफ और हाउस हेल्पर्स का भी बखूबी ध्यान रखती हैं. हाल ही में वे अपने ड्राइवर और उनके परिवार संग फिल्म के प्रीमियर में नजर आई थीं.
ट्रैवलिंग की शौकीन जाह्ववी अक्सर अपने दोस्तों संग घूमने जाती रहती हैं. फैंस के साथ वहां के खूबसूरत लोकेशन के साथ-साथ जाह्ववी अपनी दिलकश तस्वीरें भी शेयर करना नहीं भूलती हैं.