scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य के बर्थडे सेलिब्रेशन में दिखीं अलाया फर्नीचरवाला, Photos

अलाया
  • 1/7

पूजा बेदी की बेटी और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला इन दिनों दुबई में हैं. अलाया दुबई में अपने दोस्तों के साथ मस्ती कर रही हैं. उन्हें बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य के जन्मदिन की पार्टी में स्पॉट किया गया. 
 

अलाया
  • 2/7

ऐश्वर्य की मां और राजनेता स्मिता ठाकरे ने बेटे के बर्थडे सेलिब्रेशन की वीडियो शेयर की. ये सेलिब्रेशन दुबई के एक रेस्टोरेंट में किया गया. ऐसे में अलाया और ऐश्वर्य के अन्य दोस्तों को टैग किया गया. ऐश्वर्य ने खुद भी एक फोटो शेयर करते हुए उसमें अलाय को टैग किया है. 
 

अलाया
  • 3/7

ऐश्वर्य के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करते हुए स्मिता ठाकरे ने लिखा, 'बर्थडे का स्वागत करते हुए. #AaishvaryThackeray #Son #dubai #Play Restaurant #Good music with #alayaf #Fayzal Zarooni #prashitachaudhary #Fun night.' इस वीडियो में ऐश्वर्य अपना बर्थडे केक काट रहे हैं.
 

Advertisement
अलाया
  • 4/7

बता दें कि अलाया और ऐश्वर्य काफी अच्छे दोस्त हैं. पिछले साल अलाया ने अपने 22वें जन्मदिन को दोस्तों संग धूमधाम से मनाया था. उस पार्टी का हिस्सा ऐश्वर्य भी बने थे. अलाया ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की ढेरों फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. 
 

अलाया
  • 5/7

इन फोटोज में ऐश्वर्य संग अलाया की बॉन्डिंग को साफ देखा जा सकता है. तस्वीरों से साफ है कि दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं और एक दूसरे की कंपनी एन्जॉय करते हैं. दोनों की दोस्ती सालों पुरानी है.
 

अलाया
  • 6/7

अलाया फर्नीचरवाला की बात करें तो उन्हें फिल्म जवानी जानेमन में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने सैफ अली खान और तब्बू की बेटी का किरदार निभाया था. फिल्म में अलाया के काम को काफी सराहना मिली थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक चली थी. 
 

अलाया
  • 7/7

अलाया, पूजा बेदी और उनके एक्स हस्बैंड फरहान फर्नीचरवाला की बेटी हैं. कबीर बेदी उनके नाना हैं. अलाया बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में लगी हुई हैं. 

Advertisement
Advertisement